नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार CAA और NRC जैसी चीज़ें लाकर जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. सरकार लोगों का ध्यान हटाने के लिए कभी राम मंदिर का मुद्दा ले आती है तो कभी NRC. केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिससे अर्थव्यवस्था और गिरती जीडीपी को ठीक कर सके.
'मोहल्ला क्लिनिक से लोगों को मिला फायदा'
राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने सीलमपुर में एक मोहल्ला क्लिनिक के निर्माण कार्य का उद्घाटन के दौरान ये बयान दिया. इस मौके पर सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान, अनिल जैन, समेत इलाके के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. विधायक हाजी इशराक ने बताया कि इस इलाके में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही मोहल्ला क्लिनिक बनने जा रहा हैं. आज मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली वालों के बहुत काम आ रहे हैं, रोजाना दो से ढाई हजार लोग मोहल्ला क्लिनिक का लाभ उठा रहे हैं.
सांसद ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां
मौके पर एनडी गुप्ता ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों को याद दिलाया कि सीएम केजरीवाल किस तरह से जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने जितने वादे दिल्ली की जनता से किये थे, उससे कहीं ज्यादा पूरे किए. बिजली बिल हाफ कहा था लेकिन दो सौ यूनिट बिजली फ्री दे दी.