नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार पर गरीबों के राशन में घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए यमुना विहार इलाके में विरोध प्रदर्श किया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि एक तरफ गरीब हाथों में राशन के लिए पर्ची लिए घूमते रहे, जबकि अनाज स्कूलों के बंद कमरों में सड़ता रहा.
राशन को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इतना होने के बाद भी दिल्ली सरकार गरीबों को राशन मुहैया नहीं करवा पा रही है. कोरोना काल में गरीबों को दिए जाने वाले सरकारी राशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए उत्तर पूर्वी जिला बीजेपी ने यमुना विहार इलाके में केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि लॉकडाउन के दौरान जहां गरीब और जरूरतमंद राशन के लिए दर-दर भटकते रहे. वहीं सरकारी राशन स्कूलों में सड़ता रहा. केजरीवाल ने पूरा राशन नहीं बांटा और जनता की गाढ़ी कमाई को झूठा प्रचार करने में उड़ा रहे हैं.
'लाल तोड़ कर राशन गरीबों में बांट देंगे'
केजरीवाल सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ दिलाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यमुना विहार स्थित राशन दफ्तर के बाहर हाथों में प्ले बोर्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द केजरीवाल सरकार ने गरीबों का हक नहीं लौटाया, तो वो ताले तोड़कर राशन गरीबों में बांट देंगे.
इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष उत्तर पूर्व मोहन गोयल, सुशील चौधरी, जितेंद्र भदौरिया समेत बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे.