नई दिल्लीः 2020 में हिंसा के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली भयानक रूप से प्रभावित हुआ था. एक साल पूरा होने पर ईटीवी भारत ने भाजपा विधायक अजय महावर से बातचीत की. इस दौरान विधायक अजय ने मुआवजे और कानूनी कार्रवाई पर अपनी बात रखी. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगों के दौरान दिल्ली सरकार फेल रही.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली दंगों में UAPA के आरोपियों की डगर नहीं आसान, जानिए क्यों
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने पारदर्शिता नहीं बरती, जहां नुकसान कम हुआ, वहां मुआवजा ज्यादा मिला और जहां नुकसान ज्यादा हुआ, वहां मुआवजा बहुत कम मिला. उन्होंने कहा कि सभी को एक जैसे न्याय मिलने चाहिए. इंसानियत का संदेश देते हुए विधायक ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं होती है.
अजय महावर ने कहा कि दंगों को एक साल होने पर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. सीएए-एनआरसी विरोध-प्रदर्शन को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि अगर किसी को कुछ गलतफहमियां हैं, तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध-प्रदर्शन करना उनका हक है. अमन को लेकर विधायक ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिए समाज को भी आगे आना होगा.