नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले गौतमपुरी मंडल और सीलमपुर चौहान बांगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ 1 दिन का उपवास रखकर विरोध जताया. गौतमपुरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने ईडीएमसी शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल के नेतृत्व में उनके कार्यालय के बाहर 1 दिन का उपवास रखा.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि केजरीवाल सरकार की हठधर्मिता की वजह से निगम कर्मचारियों कि सैलरी नहीं दी जा रही. केजरीवाल कड़कड़ाती ठंड में भी अपने निवास के बाहर अनशन पर बैठे दिल्ली के तीनों मेयर की बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं. नेताओं ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने निगम कर्मियों के हक के लिए यह आंदोलन शुरू किया है.
बीजेपी के नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार को निगम का बकाया 13 हजार करोड़ रुपये वापस ही करना होगा. दिल्ली सरकार बार-बार कहने के बाद भी का तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. अगर केजरीवाल जल्द ही निगम का बकाया पैसा नहीं देते हैं, तो भाजपा इस आंदोलन को गली-गली, सड़क-सड़क लेकर जाएगी.