नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi govt) के सात साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने जरूरतमंदों की मदद कर सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे. भाजपा उत्तर पूर्वी जिले के महामंत्री डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से लोग प्रभावित हुए हैं. उनको देखते हुए ही सेवा ही संगठन नाम से जो कार्यक्रम चल रहे हैं. उसी के तहत विशेष कार्यक्रम रखा गया. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सबसे पहले सेवा के बारे में बात करता है और सेवा से ही वह चाहता है कि जनता के बीच जाएं, जनता के साथ संवाद रखें. ताकि जनता राष्ट्र स्वयं सेवक संघ की जो विचारधारा है राष्ट्र के लिए, अपने समाज के लिए,उस विचारधारा को जीवित रखे.
जो किसी ने सोचा नहीं वो मोदी ने किया
इस मौके पर भाजपा जिला महिला मोर्चा से जुड़ी पूनम चौहान ने कहा कि जितने अच्छे काम उन्होंने पहले कार्यकाल में किए थे, उतने ही अच्छे काम उन्होंने दूसरे कार्यकाल में भी किए हैं. इसमें तीन तलाक का मामला हो, धारा 370 हटाने की बात हो या फिर हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक राम मंदिर का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि जो पिछली सरकारों ने कभी सोचे भी नहीं थे वो काम मोदी जी ने केवल दो साल में पूरे करके दिखा दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः-Unlock Delhi: मजदूर वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत, फैक्ट्रियों को खोलने के आदेश
मोदीजी ने देश को कोरोना से बचाया
पूनम चौहान ने कहा कि सबसे बड़ी महामारी कोरोना इस देश पर आई. पिछले एक साल से हम इसको झेल रहे हैं, उसमें भी मोदी जी पूरे विश्व के ऐसे नेता बनके चमके हैं. जिन्होंने अपने देश को इस महामारी से लगभग बचा ही लिया. आज 20 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन 132 दिनों में ही पूरी हो चुकी है. वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा हमसे ज्यादा दिनों में पूरा हुआ है, जबकि अमेरिका के पास चिकित्सा सुविधाएं हमसे ज्यादा हैं. हमारी आबादी उनसे बहुत अधिक है, यह चमत्कार केवल मोदी सरकार की दूरदर्शिता का था. उनकी दिव्य दृष्टि का था. बाकी सरकारों को भी मोदी जी पर विश्वास करना चाहिए कि कोई ऐसा नेता है, जो पूरे भारत के बारे में सोचता है, जनता के बारे में सोचता है, ऐसे नेता का साथ देना चाहिए.