नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की चार लोक सभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर नाम घोषित किये, उत्तर पूर्वी लोक सभा से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया. जिसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल पार्टी से नाराज़ हो गए. और उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
भगवान गोयल तीन दशकों से भारतीय जानता पार्टी से जुड़े हैं और दिल्ली के दिग्गज नेताओं में से एक हैं, जिनकी उम्मीदवारी से बीजेपी को उत्तर पूर्वी सीट पर चुनैतीपूर्ण चुनाव का सामना कर नुक्सान उठाना पढ़ सकता है.
ईटीवी भारत ने जय भगवान गोयल से उनकी निर्दलीय उम्मीदवारी को लेकर ख़ास बातचीत की, भगवान गोयल ने बताया की वो उत्तर पूर्वी दिल्ली में 35 वर्षों से निवास कर रहे हैं, उनके समर्थकों का यह मानना है जिस तरह से भारत को आज नरेंद्र मोदी की ज़रुरत है उसी तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली को जय भगवान गोयल की ज़रूरत है.
क्षेत्र से हिन्दू कर रहे हैं पलायन
भगवान गोयल ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में धीरे धीरे मुस्लिम समुदाय की जनसँख्या वृद्धि पर है जिसके कारण हिन्दू पालयन कर रहे हैं, आये दिन हमारे हिन्दुओं की बहन बेटियों को मुस्लिम भगाकर ले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने हिन्दुओं की क्षेत्र में असुरक्षा को लेकर कहा जैसे दाँतों के बीच में हमारी जीभ है उसी तरह यहाँ हिन्दू रह रहा है. इसी वजह से स्थानीय लोगों में भावना है की क्षेत्र से हिन्दूवादी नेता सांसद बने.
बाहरी हैं मनोज तिवारी, शीला दीक्षित और दिलीप पांडेय
जय भगवान गोयल ने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी तीनों के लोक सभा प्रत्याशी बाहरी हैं, पिछेले पंद्रह सालों से उत्तर पूर्वी दिल्ली से कोई स्थानीय व्यक्ति सांसद नहीं बना है, बाहरी नेताओं को ना क्षेत्र की जानकारी है और ना ही क्षेत्रीय लोगों से प्रेम है.
मनोज तिवारी के विकास कार्यों पर क्या बोले
भगवान गोयल ने कहा जिस व्यक्ति को क्षेत्र की जानकारी ही ना हो वो विकास कैसे करेगा, नार्थ ईस्ट दिल्ली एशिया का सबसे घनी आबादी वाला जिला है लेकिन यहाँ विकास के नाम पर ज़ीरो है.
भगवान गोयल को है जनता पर विश्वास
उन्होंने ईटीवी को बताया स्थानीय लोगों का भाव है की हमारे बीच से ही कोई सांसद बने जिसके आसानी से समीप पहुंचा जा सके, क्षेत्र की जनता पूरा समर्थन और आशीर्वाद देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर लोक सभा भेजेगी.
क्या होगी चुनाव की रणनीति
भगवान गोयल ने बताया कि वो लोक सभा क्षेत्र में काफी समय से ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहे है, 2100 में से 1529 बूथ पर कार्यकर्ता नियुक्त कर दिए गए हैं जो विशाल जानसंपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक घर पहुंचकर समर्थन जुटा रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया विशाल रैलियाँ ना कर कर वो मतदाता से सीधा संपर्क कर वोट देने कि अपील करेंगे.