नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र के घोंडा वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी प्रीति नीरज गुप्ता ने भारी मतों से जीत हासिल (BJP candidate won from ghonda ward) की है. क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना भारी समर्थन दिया जिसके चलते उन्हें 14,197 वोट मिले और उन्होंने 3,739 वोटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हराया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मैं घोंडा वार्ड की जनता का दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे अपार समर्थन देकर विजयी बनाया. मैंने क्षेत्र की जनता से जो वादे किए हैं उनकी कसौटी पर पूरी तरह से खरी उतरने की कोशिश करूंगी और अपने क्षेत्र वासियों के लिए कार्य करूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मैं वार्ड नंबर 231 का नए सिरे से विकास करूंगी. इस अवसर पर जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे के गले लग कर बधाई दी. वहीं जश्न के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.
यह भी पढ़ें-MCD Election Results 2022 : हरी नगर के तीनों वार्ड में बीजेपी हारी, आप में जश्न
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आ गए हैं जिसमें आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसका मतलब है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. वहीं भाजपा ने 104 सीटों पर, कांग्रेस ने 9 सीटों पर और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. परिणामों के आने के दौरान कुछ समय के लिए भाजपा ने बढ़त बनाई थी लेकिन बाद में आप ने भाजपा को पछाड़ कर 134 सीटों पर जीत दर्ज की. परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप