ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक फरार - दिल्ली नगर निगम

राजधानी के करावल नगर इलाके में गुरुवार रात एक हादसा हो गया. यहां दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. Bike rider dies after being hit by mcd dumper, municipal corporation of delhi

Bike rider dies after being hit by mcd dumper
Bike rider dies after being hit by mcd dumper
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:08 AM IST

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में जोहरीपुर टोल टैक्स के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली नगर निगम के मेट्रो वेस्ट का कूड़ा उठाने वाले डंपर से एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. मृतक की पहचान महेंद्र यादव के रूप में की गई. उसके परिजनों ने बताया कि महेंद्र और उसके दो साथी करावल नगर किसी परिचित के घर एक समारोह में हिस्सा लेने गए थे.

उद्घाटन समारोह से लौटते वक्त जोहरीपुर टोल से पहले वह दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आ गए, जिसमें महेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उसके दोस्तों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची करावल नगर थाने की पुलिस और यूपी पुलिस घंटो सीमा विवाद में अटकी रही जिसके चलते मृतक का शव कई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.

यह देख परिजनों व स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया. इस दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति ने पुलिस के एक जवान पर भी डंडा मारा. फिलहाल करावल नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Unsafe delhi: आजादपुर मंडी के अंदर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चाकूबाजी के बाद युवक की मौत

यह भी पढ़ें-Scooty caught fire: चलती स्कूटी में अचानक आग गई, सवार ने कूद कर बचाई जान

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में जोहरीपुर टोल टैक्स के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली नगर निगम के मेट्रो वेस्ट का कूड़ा उठाने वाले डंपर से एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. मृतक की पहचान महेंद्र यादव के रूप में की गई. उसके परिजनों ने बताया कि महेंद्र और उसके दो साथी करावल नगर किसी परिचित के घर एक समारोह में हिस्सा लेने गए थे.

उद्घाटन समारोह से लौटते वक्त जोहरीपुर टोल से पहले वह दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आ गए, जिसमें महेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई और उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उसके दोस्तों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची करावल नगर थाने की पुलिस और यूपी पुलिस घंटो सीमा विवाद में अटकी रही जिसके चलते मृतक का शव कई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.

यह देख परिजनों व स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया. इस दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति ने पुलिस के एक जवान पर भी डंडा मारा. फिलहाल करावल नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Unsafe delhi: आजादपुर मंडी के अंदर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चाकूबाजी के बाद युवक की मौत

यह भी पढ़ें-Scooty caught fire: चलती स्कूटी में अचानक आग गई, सवार ने कूद कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.