ETV Bharat / state

भारत बंद का दिल्ली में दिखा मिला जुला असर, 'सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी'

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:13 PM IST

10 ट्रेड यूनियन ने अपने संयुक्त बयान में यह बताया है कि इस सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी हैं, श्रमिक विरोधी हैं और जनविरोधी हैं. 2 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियन के लोग केंद्र सरकार के लेबर मिनिस्ट्री से मिले. लेकिन बातचीत असफल रही,  इसी कारण 8 जनवरी को पूरे भारत में बंद का आवाहन किया गया.

Bharat bandh effect on delhi
भारत बंद का दिल्ली में दिखा मिला जुला असर

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियन ने बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया है. उनका समर्थन अन्य संघटनों ने भी दिया है. 6 बैंक यूनियन ने भारत बंद में अपना समर्थन दिया है. 59 के करीब स्टूडेंट यूनियन और विश्विद्यालयों के अधिकारियोंं ने भी विभिन्न्न संस्थानों में फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के व्यवसायीकरण के वरोध में ट्रेड यूनियन का समर्थन दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस भारत बंद से बैंकिंग कामकाज पर असर दिखेगा. एटीएम में कैश की कमी हो सकती है. परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है. ट्रेड यूनियन द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि लागमभाग 25 करोड़ लोग इस भारत बंद में शामिल होंगे.

'सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी'

सरकार की नीति श्रम और देश विरोधी: ट्रेड यूनियन

10 ट्रेड यूनियन ने अपने संयुक्त बयान में यह बताया है कि इस सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी हैं, श्रमिक विरोधी हैं और जनविरोधी हैं. 2 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियन के लोग केंद्र सरकार के लेबर मिनिस्ट्री से मिले. लेकिन बातचीत असफल रही, इसी कारण 8 जनवरी को पूरे भारत में बंद का आवाहन किया गया.

बैंकों पर नहीं दिखा असर
बता दें कि ट्रेड यूनियन को छह बैंक यूनियनों का भी समर्थन मिला है, लेकिन सरकारी और प्राइवेट बैंक इससे दूर नजर आए. दिल्ली में एसबीआई बैंक करावल नगर में सभी कर्मचारी मौजूद थे. बैंक मैनेजर रंजन कुमार ने बताया कि उनके बैंक पर बंद का कोई असर नहीं है, उनके यहां सारे बैंकिंग कार्य सामान्य तौर पर चल रहे है. करावल नगर पंजाब नेशनल बैंक में भी कार्य अन्य दिनों की तरह सामान्य चल रहा था. बैंक मैनेजर वरुण गुप्ता ने बताया कि उनके यहां सभी कर्मचारी मौजूद है एवं कार्य सामान्य स्थिति में चल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा, करावल नगर के बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि उनके यहां भी बैंकिंग सेवायें सामान्य हैं.



भारत बंद का छुपकर समर्थन

करावल नगर बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारियों का भारत बंद का छुपा हुआ समर्थन देखने को मिला. बैंक ऑफ़ बड़ौदा करावल नगर की खताधारक शशि शुक्ल ने बताया कि वह बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने गयी थी. सीट पर बैठे बैंक कर्मचारी ने उनसे कहा आज यह काम नहीं होगा. बैंक की हड़ताल है, जब कस्टमर ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर को की तो, बैंक मैनेजर ने जाकर अधिकारी को समझाया कि जब आप चेयर पर बैठे हैं, तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि आप हड़ताल पर हैं.

एटीएम से नहीं हो रही थी, रुपयों की निकासी

एसबीआई करावल नगर के एटीएम में एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपयों की निकासी नहीं हो रही थी. एसबीआई बैंक मैनेजर रंजन कुमार से जब इसके बारे में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सामान्य समस्या है. यहां पर बहुत अधिक निकासी होने के कारण मशीन गरम हो गई है. इसको कुछ ही देर में सही कर दिया जाएगा. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में भी कैश निकासी में समस्याएं देखने को मिली. कैश निकासी ना होने होने से खाताधारक परेशान थे.



सामान्य थी परिवहन व्यवस्थाएं

दिल्ली में परिवहन अन्य दिनों की तरह सामान्य थे. सभी बसें, ऑटो, टैक्सी रोड पर चल रही थी. यात्रियों को किसी भी प्रकार की परिवहन से संबंधित असुविधा नहीं देखने को मिली.


इन 10 ट्रेड यूनियन ने बुलाया भारत बंद

भारत बंद बुलाने वाली 10 ट्रेड यूनियन है: UTUC , CITU, AITUC, INTUC, HMS, AIUTUC, TUCC, LPF, SEWA, AICCTU

ये 6 बैंक यूनियन है भारत बंद में साथ

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयी एसोसिएशन, बैंक कर्मचारी सेना महासंघ, BFFI, INBEF, INBOC

कुल मिला कर देखें तो दिल्ली में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. सरकारी बैंकों के कर्मचारी अपने कार्य पर थे. वहीं प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी भी सामान्य कार्य कर रहे थे. कुछ बैंकों में कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के छुट्टी पर थे, एटीएम से कैश निकासी में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा, परिवहन सेवायें अन्य दिनों की तरह ही सामान्य थी.

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियन ने बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया है. उनका समर्थन अन्य संघटनों ने भी दिया है. 6 बैंक यूनियन ने भारत बंद में अपना समर्थन दिया है. 59 के करीब स्टूडेंट यूनियन और विश्विद्यालयों के अधिकारियोंं ने भी विभिन्न्न संस्थानों में फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के व्यवसायीकरण के वरोध में ट्रेड यूनियन का समर्थन दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस भारत बंद से बैंकिंग कामकाज पर असर दिखेगा. एटीएम में कैश की कमी हो सकती है. परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है. ट्रेड यूनियन द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि लागमभाग 25 करोड़ लोग इस भारत बंद में शामिल होंगे.

'सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी'

सरकार की नीति श्रम और देश विरोधी: ट्रेड यूनियन

10 ट्रेड यूनियन ने अपने संयुक्त बयान में यह बताया है कि इस सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी हैं, श्रमिक विरोधी हैं और जनविरोधी हैं. 2 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियन के लोग केंद्र सरकार के लेबर मिनिस्ट्री से मिले. लेकिन बातचीत असफल रही, इसी कारण 8 जनवरी को पूरे भारत में बंद का आवाहन किया गया.

बैंकों पर नहीं दिखा असर
बता दें कि ट्रेड यूनियन को छह बैंक यूनियनों का भी समर्थन मिला है, लेकिन सरकारी और प्राइवेट बैंक इससे दूर नजर आए. दिल्ली में एसबीआई बैंक करावल नगर में सभी कर्मचारी मौजूद थे. बैंक मैनेजर रंजन कुमार ने बताया कि उनके बैंक पर बंद का कोई असर नहीं है, उनके यहां सारे बैंकिंग कार्य सामान्य तौर पर चल रहे है. करावल नगर पंजाब नेशनल बैंक में भी कार्य अन्य दिनों की तरह सामान्य चल रहा था. बैंक मैनेजर वरुण गुप्ता ने बताया कि उनके यहां सभी कर्मचारी मौजूद है एवं कार्य सामान्य स्थिति में चल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा, करावल नगर के बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि उनके यहां भी बैंकिंग सेवायें सामान्य हैं.



भारत बंद का छुपकर समर्थन

करावल नगर बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारियों का भारत बंद का छुपा हुआ समर्थन देखने को मिला. बैंक ऑफ़ बड़ौदा करावल नगर की खताधारक शशि शुक्ल ने बताया कि वह बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने गयी थी. सीट पर बैठे बैंक कर्मचारी ने उनसे कहा आज यह काम नहीं होगा. बैंक की हड़ताल है, जब कस्टमर ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर को की तो, बैंक मैनेजर ने जाकर अधिकारी को समझाया कि जब आप चेयर पर बैठे हैं, तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि आप हड़ताल पर हैं.

एटीएम से नहीं हो रही थी, रुपयों की निकासी

एसबीआई करावल नगर के एटीएम में एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपयों की निकासी नहीं हो रही थी. एसबीआई बैंक मैनेजर रंजन कुमार से जब इसके बारे में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सामान्य समस्या है. यहां पर बहुत अधिक निकासी होने के कारण मशीन गरम हो गई है. इसको कुछ ही देर में सही कर दिया जाएगा. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में भी कैश निकासी में समस्याएं देखने को मिली. कैश निकासी ना होने होने से खाताधारक परेशान थे.



सामान्य थी परिवहन व्यवस्थाएं

दिल्ली में परिवहन अन्य दिनों की तरह सामान्य थे. सभी बसें, ऑटो, टैक्सी रोड पर चल रही थी. यात्रियों को किसी भी प्रकार की परिवहन से संबंधित असुविधा नहीं देखने को मिली.


इन 10 ट्रेड यूनियन ने बुलाया भारत बंद

भारत बंद बुलाने वाली 10 ट्रेड यूनियन है: UTUC , CITU, AITUC, INTUC, HMS, AIUTUC, TUCC, LPF, SEWA, AICCTU

ये 6 बैंक यूनियन है भारत बंद में साथ

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयी एसोसिएशन, बैंक कर्मचारी सेना महासंघ, BFFI, INBEF, INBOC

कुल मिला कर देखें तो दिल्ली में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. सरकारी बैंकों के कर्मचारी अपने कार्य पर थे. वहीं प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी भी सामान्य कार्य कर रहे थे. कुछ बैंकों में कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के छुट्टी पर थे, एटीएम से कैश निकासी में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा, परिवहन सेवायें अन्य दिनों की तरह ही सामान्य थी.

Intro:बुधवार को 10 ट्रेड यूनियन ने भारत बंद का आवाहन किया l उनके इस बंद में 6 बैंक यूनियन के साथ साथ अन्य संघटनों ने भी अपना समर्थन दिया है l दिल्ली में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला l सरकारी और प्राइवेट बैंक इससे दूर दिखे l परिवहन पर कोई भी असर देखने को नहीं मिला lBody:10 ट्रेड यूनियन ने बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया था l उनका समर्थन अन्य संघटनों ने भी दिया है l 6 बैंक यूनियन ने भारत बंद में अपना समर्थन दिया है l 59 के करीब स्टूडेंट यूनियन और विश्विद्यालयों के अधिकारियोंंने भी विभिन्न्न संस्थानों में फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के व्यवसायीकरण के वरोध में ट्रेड यूनियन का समर्थन दिया है l ऐसा माना जा रहा था कि इस भारत बंद से बैंकिंग कामकाज पर असर दिखेगा l एटीएम में कैश की कमी हो सकती है l परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है l ट्रेड यूनियन द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि लागमभाग 25 करोड़ लोग इस भारत बंद में शामिल होंगे l

सरकार की नीति श्रम और देश विरोधी - ट्रेड यूनियन

10 ट्रेड यूनियन ने अपने संयुक्त बयान में यह बताया है कि इस सरकार की सभी नीतियां देश विरोधी हैं, श्रमिक विरोधी हैं और जनविरोधी हैं l 2 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियन के लोग केंद्र सरकार के लेबर मिनिस्ट्री से मिले l लेकिन बातचीत असफल रही l इसी कारण 8 जनवरी को पूरे भारत में बंद का आवाहन किया गयाl

सरकारी एवंम प्राइवेट बैंकों पर नहीं दिखा असर

ट्रेड यूनियन को छह बैंक यूनियनों का भी समर्थन मिला है लेकिन सरकारी और प्राइवेट बैंक इससे दूर नजर आए l दिल्ली में एसबीआई बैंक करावल नगर में सभी कर्मचारी मौजूद थे l बैंक मैनेजर रंजन कुमार ने बताया कि उनके बैंक पर बंद का कोई असर नहीं है l उनके यहाँ सारे बैंकिंग कार्य सामान्य तौर पर चल रहे है l करावल नगर पंजाब नेशनल बैंक में भी कार्य अन्य दिनों की तरह सामान्य चल रहा था l बैंक मैनेजर वरुण गुप्ता ने बताया कि उनके यहां सभी कर्मचारी मौजूद है एवं कार्य सामान्य स्थिति में चल रहा है l बैंक ऑफ बड़ौदा, करावल नगर के बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि उनके यहाँ भी बैंकिंग सेवायें सामान्य हैं l

भारत बंद का छुपकर समर्थन

करावल नगर बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारियों का भारत बंद में छुपा हुआ समर्थन देखने को मिला l बैंक ऑफ़ बड़ौदा करावल नगर की खताधारक शशि शुक्ल ने बताया कि वह बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने गयी थी l सीट पर बैठे बैंक कर्मचारी ने उनसे कहा आज यह काम नहीं होगा l बैंक की हड़ताल है l जब कस्टमर ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर को की तो बैंक मैनेजर ने जाकर अधिकारी को समझाया कि जब आप चेयर पर बैठे हैं तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि आप हड़ताल पर हैं l

एटीएम से नहीं हो रही थी रुपयों की निकासी

एसबीआई करावल नगर के एटीएम में एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपयों की निकासी नहीं हो रही थी l एसबीआई बैंक मैनेजर रंजन कुमार से जब इसके बारे में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सामान्य समस्या है l यहां पर बहुत अधिक निकासी होने के कारण मशीन गरम हो गई है l इसको कुछ ही देर में सही कर दिया जाएगा वहीं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में भी कैश निकासी में समस्याएं देखने को मिली l कैश निकासी ना होने होने से खाताधारक परेशान थे l

सामान्य थी परिवहन व्यवस्थाएं

दिल्ली में परिवहन अन्य दिनों की तरह सामान्य थे l सभी बसें, ऑटो, टैक्सी रोड पर चल रही थी l यात्रियों को किसी भी प्रकार की परिवहन से संबंधित असुविधा नहीं देखने को मिली l


इन 10 ट्रेड यूनियन ने बुलाया भारत बंद

भारत बंद बुलाने वाली 10 ट्रेड यूनियन है: UTUC , CITU, AITUC, INTUC, HMS, AIUTUC, TUCC, LPF, SEWA, AICCTU

ये 6 बैंक यूनियन है भारत बंद में साथ

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयी एसोसिएशन, बैंक कर्मचारी सेना महासंघ, BFFI, INBEF, INBOC

बाईट
1. बैंक उपभोक्ता
2. बैंक उपभोक्ता
3. बैंक उपभोक्ता
4. रंजन कुमार , बैंक मैनेजर, SBI
5. वरुण गुप्ता , बैंक मैनेजर, PNBConclusion:दिल्ली में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला l सरकारी बैंकों के कर्मचारी अपने कार्य पर थे l वहीं प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी भी सामान्य कार्य कर रहे थे l कुछ बैंकों में कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के छुट्टी पर थे l एटीएम से कैश निकासी में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा l परिवहन सेवायें अन्य दिनों की तरह ही सामान्य थी l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.