नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह सारी घटना रोड रेंज की है. वहीं, परिजनों ने कहा कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या की वजह आपस में मोटरसाइकिल और स्कूटी का टकराव बताया था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय ट्रिकी के अनुसार, बिलाल गनी उर्फ मल्लू कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ है. 27 अगस्त को वह अपना 18वां जन्मदिन मनाया. वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है. गांजा पीने की आदत के कारण उनका उपनाम 'मल्लू' पड़ गया. वह 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. वह भजनपुरा में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है. बिलाल अपराध से अछूता नहीं है. वर्ष 2022 में, वह 2 जघन्य मामलों में शामिल था, जिसमें भजनपुरा में एक हत्या और एक डकैती का मामला था. उस समय नाबालिग होने के कारण वह कुछ ही समय में बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आ गया था.
वारदात के समय यह हुआ था: 29 अगस्त को आरोपी बिलाल गनी अपने 4 अन्य साथियों के साथ मो. समीर उर्फ माया (18 वर्ष), सोहेल उर्फ बावर्ची (23 वर्ष), मोहम्मद जुनैद उर्फ बिरयानी (23 वर्ष) और अदनान उर्फ डॉन (उम्र 19 वर्ष) उत्तरी घोंडा, भजनपुरा में दोस्त के घर पार्टी कर रहा था. रात करीब साढ़े दस बजे पांचों घूमने के लिए निकला. मोहम्मद समीर के पास एक पिस्तौल थी. इस दौरान सभी भजनपुरा के अंदर की गलियों में चला गया. गली काफी संकरी था. दो मोटरसाइकिलें एक-दूसरे को पार नहीं कर सकता था, जब तक कि एक को रुकने और दूसरे को गुजरने देने के लिए एक तरफ झुकना न पड़े.
संयोग से, हरप्रीत गिल (36) और गोविंद सिंह (32) उसी गली में दूसरी तरफ से आ रहे थे. दोनों पक्ष चाहते थे कि दूसरा रुके और रास्ता दे. बिलाल और उसके साथी इस दौरान अत्यधिक आक्रामक हो गए. तभी जुनैद ने गोविंद सिंह को थप्पड़ मार दिया. जब दोनों युवाओं से बात करने के लिए नीचे उतरने की कोशिश की, तो मोहम्मद समीर उर्फ माया ने गोली चला दी. हरप्रीत और गोविंद दोनों के सिर पर गोली लगी. हमलावर मौके से गाड़ी चला कर भाग गए. हरप्रीत ने मौके पर दम तोड़ दिया. गोविंद का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: