नई दिल्ली: राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते हर राजनीतिक दल के उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं. एक ऐसे ही कोशिश सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने भी की.
हाजी इशराक खान की जगह मिला टिकट
उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य कही जाने वाली सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने निगम पार्षद अब्दुल रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है. रहमान को यह टिकट विधायक हाजी इशराक खान की जगह पर दिया गया है. अब्दुल रहमान ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सरकार की स्कीम के साथ-साथ इलाके को विकसित करने वाले सभी कामों को प्राथमिकता से पूरा कराकर इलाके को तरक्की की ओर ले जा सकूं.
'आप' ने किए कुछ वादें
अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा में विकास करने के लिए किए कही ये बातें-
- इलाके में सीवर की समस्या सबसे बड़ी है, इसे दुरुस्त कराऊंगा. अगर जरूरत पड़ी तो पूरी विधानसभा की लाइन उखाड़कर नई लाइन भी डलवानी पड़ी तो इसे प्रमुखता से कराऊंगा.
- उन्होंने कहा कुछ जगहों पर पानी की भी दिक्कत थी,जिसे नई लाइन डलवाकर दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीलमपुर विधानसभा की एक गली भी ऐसी नहीं होगी जहां पानी की कोई शिकायत होगी.
- सीलमपुर विधानसभा में बिजली की कोई समस्या नहीं है. ब्रहमपुरी रोड पर कुछ ट्रांसफार्मर नीचे रखे होने से जाम की दिक्कत होती है, इन्हें जमीन से ऊपर किया जाएगा.
- साथ ही ब्रहमपुरी रोड को ठीक से बनवाकर वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू कराएंगे.
- अब्दुल रहमान ने कहा कि वह शास्त्री पार्क पांडुशिला में खाली जमीन देखते आ रहे हैं जहां सालों से डिस्ट्रिक्ट सेंटर की बात की जाती थी. उनकी कोशिश रहेगी कि वह चुनाव में अगर जीतेंगे तो वह यहां डिस्ट्रिक्ट सेंटर का निर्माण करवाएंगे.
'आखिरी सांस तक CAA-NRC का विरोध करता रहूंगा'
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए CAA और NRC का विरोध करने के एक सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि वह इन कानूनों का विरोध करते थे और आगे भी इसी तरह से विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के जन विरोधी काले कानून का विरोध करना मेरा हक है जो मैं आगे भी करता रहूंगा और आखिरी सांस तक इनका विरोध करता रहूंगा.
कौन हैं अब्दुल अब्दुल रहमान
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अब्दुल रहमान मलिक को सीलमपुर विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. अब्दुल रहमान मौजूदा समय में सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड से निगम पार्षद हैं. वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) में नेता विपक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. इससे पहले इसी वार्ड से रहमान की पत्नी आसमा रहमान भी निगम पार्षद रह चुकी हैं. रहमान इससे पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.