नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा का परिणाम आ चुका है और इसको लेकर अब सरकार बनाने की कवायद चल रही है. जहां बीजेपी और कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटे हैं. तो वहीं दूसरी ओर सिरसा से जीते गोपाल कांडा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बाबत आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली बीजेपी पर निशाना साधा.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेता महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं, तो वो अब गोपाल कांडा को लेकर केंद्र के खिलाफ आवाज उठाकर दिखाएं. अगर वो विरोध नहीं करते हैं तो इससे साफ होता है कि बीजेपी महिलाओं की सुरक्षा नहीं बल्कि सत्ता पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है.
गीतिका मामले पर किया था प्रदर्शन
आतिशी ने कहा कि गीतिका आत्महत्या मामले में जहां दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए, तो इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए थे. ऐसे में अब हरियाणा के चुनावों में सरकार बनाने के लिए बीजेपी बलात्कारी और भ्रष्टाचारी गोपाल कांडा को शामिल करना चाहती है.
'कर पाएंगे विरोध?'
उन्होंने पूछा कि क्या इस पर दिल्ली बीजेपी के नेता केंद्रीय नेतृत्व का विरोध कर पाएंगे? उन्होंने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वो महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं तो गोपाल कांडा के खिलाफ खड़े होकर दिखाएं.
दिल्ली बीजेपी नेता दें जवाब
आतिशी ने दिल्ली बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं तो सामने आकर गोपाल कांडा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का विरोध करें. अगर वो नहीं आते हैं तो इस बात से साफ हो जाएगा कि बीजेपी महिलाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है.