नई दिल्ली:अटल बिहारी वाजपेई झील एवं उपवन का कार्य अब अंतिम चरण में है. जिसके बाद क्षेत्र को एक भव्य पर्यटन स्थल मिल जाएगा वही उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में विकास का एक और नया आयाम जुड़ेगा यह कहना है.
इस निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्र के जल शक्ति मंत्री पूर्वी दिल्ली के महापौर सहित सभी अधिकारियों के साथ सांसद मनोज तिवारी ने किया था. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान काम में रुकावट आने से विकास कार्य के पूर्ण होने में विलंब हुआ लेकिन अब तेजी से इस कार्य को पूरा किया जा रहा है.
पढ़ें-BJP नेत्री की बेटी का बाइक और कार स्टंट वाला वीडियो हो रहा वायरल
बरसात के दौरान पानी को संरक्षित किया जाएगा वही परे वर्ष झील में पानी मौजूद रहे इसके लिए क्षेत्र के कई नालों के पानी को शोधित कर झील में भरा जाएगा. जल शोधक संयंत्र से झील तक पानी को ले जाने के लिए घुमावदार एक नहर का निर्माण किया गया है. जिसके किनारों पर घास फूल और पत्थरों से बनाए गए किनारों पर बैठकर आने वाले पर्यटक अद्भुत आनंद की अनुभूति करेंगे.