नई दिल्ली: जाफराबाद मैन रोड पर स्थित मदरसा बाबुल उलूम में वार्षिकोत्सव अंजुमन गुलशन-ए-ज़फर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मदरसे के बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में नात और पवित्र कुरान का पाठ किया, साथ ही मदरसे के इंचार्च मौलाना मौहम्मद दाउद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि शिक्षा पूरी करने वाले बच्चों को समाज में अमन एकता और भाईचारे को कायम करने में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कार्यक्रम में जाफराबाद थाने के एसएचओ और जमीअत उलेमा हिंद के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.
बच्चों को बांटे गए पुरुस्कार
इस कार्यक्रम में जमीअत उलेमा से जुड़े मौलाना मौहम्मद दाउद, मौलाना गय्यूर कासमी, अताउर रहमान अजमली, मौलाना कासमी, मौलाना जावेद, एसएचओ जाफराबाद समेत समाज के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की.
मौलाना दाउद ने बच्चों से कहा कि आप देश के निर्माण में अहम योगदान देते हैं. आप जहां भी रहें, अमन और शांति का पैगाम दें और देश के लिए हमेशा बढ़चढ़कर हिसा लें. जमीअत के मौलाना गय्यूर कासमी ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चे जो कुछ सलभर पढ़ते, सीखते हैं, उसका प्रदर्शन करते हैं. जिन बच्चों की पढ़ाई पूरी होती है उन्हें बुजुर्गों के हाथों दस्तारबंदी दी जाती है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम भी बांटे जाते हैं.
साथ ही उन्हें यह पैगाम भी दिया जाता है कि आपको आगे चलकर समाज में लोगों की सहायता करनी है. कुरान की शिक्षा को आगे बढ़ाना है और समाज को तकलीफ देने वाली बातें नहीं करनी हैं. हिंदुस्तान को खूबसूरत बनाना है ताकि लोग इस्लाम से मोहब्बत करें नाकि नफरत.