नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद चौहान बांगर स्थित ओरेकल पब्लिक स्कूल में 'कोराेना योद्धाओं को सलाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कोरोना काल में जनता को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टरों / यूनानी चिकित्सकों और स्वयंसेवकों के हौसले को भी सलाम करते हुए सराहा गया. इस दौरान तमाम मौजूद योद्धाओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिह्न से भी नवाज़ा गया.
बड़ी शख्सियतें रहीं मौजूद
इस अवसर पर, अखिल भारतीय तिब्बी यूनानी कांग्रेस के महासचिव एवं यूनानी चिकित्सा केंद्र, सफदरजंग अस्पताल के प्रभारी डॉ.सैयद अहमद खान, ओरेकल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक फहीम अहमद अलीग, डॉ. शहनाज़ परवीन, मक़बूल हसन, हकीम ऐजाज़ अहमद एजाज़ी, हकीम उज़ैर बक़ाई, मुफ़्ती डॉ.अनवर जावेद देहलवी इत्यादि के हाथों से पुरस्कार दिलाये गए. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया. मुहम्मद आसिफ अंसारी, रिजवान अंसारी, मुहम्मद उस्मान, मुहम्मद सादिक, अल्ताफ सैयद, नईम अहमद और हकीम नौशाद अहमद सिद्दीकी और अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
तिब्बी कांग्रेस की खिदमात को सराहा गया
इस अवसर पर यूनानी तिब्बी कांग्रेस की खिदमात को सराहा गया. साथ ही वक्ताओं ने अपने संबोधन में लोगों को कोरोना जैसे किसी भी वायरस, एलर्जी या महामारी से बचने और लोगों को बचाने के लिए उपाए बताए. साथ ही एक ज़िम्मेदार और जागरूक नागरिक की हैसियत से समाज को सुधारने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया गया.