ETV Bharat / state

CAA विरोध: जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, केजरीवाल पर साथ ना देने का लगा आरोप

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 8:42 PM IST

दिल्ली के सीलमपुर में CAA और जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. वहीं मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुस्लिमों का साथ न देने का आरोप लगाया है.

rotests against NRC and CAA in Seelampur
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में CAA और NRC के खिलाफ आला हजरत यूथ ब्रिगेड ने जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में तमाम धर्म के लोगों ने सरकार से काला कानून वापस लेने के लिए नारेबाजी की.

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
वहीं मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुस्लिमों का साथ न देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में CAA और NRC के खिलाफ आला हजरत यूथ ब्रिगेड ने जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में तमाम धर्म के लोगों ने सरकार से काला कानून वापस लेने के लिए नारेबाजी की.

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
वहीं मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुस्लिमों का साथ न देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Intro:Body:पुराने सीलमपुर में एनआरसी और सीए के खिलाफ आलाहजरत युद्ध ब्रिगेड ने किया प्रदर्शन हाथों में काले झंडे लेकर किया गया शांतिपूर्ण प्रदर्शन मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल पर प्रदर्शन मैं साथ ना देने के लगाए आरोप भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूदConclusion:एंकर ........ आला हज़रत यूथ बिग्रेड ने दिल्ली के कांति नगर में आज जुमे की नमाज़ के बाद एनआरसी और सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन पर तमाम धर्म को लोगो ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से काला कानून वापस लेने के लिए सरकार से नारे बाज़ी की मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली के दिल्ली के मुख्या अरविन्द केजरीवाल पर लगाए मुस्लिमों के साथ ना देने के लगाए आरोप

,,,,,पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ आलाहजरत यूथ ब्रिगेड ने किया प्रदर्शन
,,,,,
मौलाना इफ्तिकार ने दिल्ली सरकार के मुखिया साथ ना देने के लगाए आरोप ।
,,,पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील ।

शहरीयत तरमिमी एक्ट के ख़िलाफ़ मुल्क भर में जबरदस्त एहतेजजी मुज़ाहरा अंजाम दिए जा रहे है। ऐसे में अब दिल्ली के मशरिक़ी दिल्ली के कान्ति नगर पुराण सीलमपुर में जुमे की नमाज़ के बाद एनआरसी,सीएए के ख़िलाफ़ एहतेजजी मुज़ाहरा अमल में लाया गया।

,,,
हाथों में काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन

हाथों मे एनआरसी और सीएए के ख़िलाफ़ तख़्ती लिए ये भीड़ है मुल्क के आइन को सलामत रखने के लिए मशरिक़ी दिल्ली के कान्ति नगर पुराने सीलमपुर में एहतेजाजी मुज़ाहरा की। जहा जुमे की नमाज़ के बाद एनआरसी सीएए आला हज़रत यूथ बिग्रेड की क़यादत में मुल्की अवाम ने अपने गुस्साए ग़ुबार का इज़हार किया। मुज़ाहरीन का इल्जाम है कि मोदी हुकूमत अपने मफ़ात के लिए मुल्क के आइन के ख़िलाफ़ एनआरसी और सीएए जैसे कानून नाफ़िज़ करने पर तानाशाही रुख अपनाए हुए है,जिसकी वजह से आवाम अपने हक़ हुक़ूक़ की जंग सड़को पर आ कर लड़ रही है।

बाइट ......... मौलाना इफ्तिकार आला हज़रत यूथ बिग्रेड सदर

बाइट ........ मौलाना मोहम्मद अनवर अली


दिल्ली के में जुमे की नमाज़ के बादमशरिक़ी दिल्ली के कान्ति नगर पुराना सीलमपुर में हुकूमत को पैग़ाम दिया गया कि वो शहरियती तरमिमी एक्ट जैसे फैसलों को वापस लेकर मुल्क की आवाम का इज़्ज़ातों एहतराम करें और अमन अमान क़ायम करें इस एहतेजजी मुज़ाहरा में मौलाना इफ्तिकार ने इलाकाई एसीपी को मेमोरैंडम पेश किया और कहा की दिल्ली के मुख्या अरविन्द केजरीवाल से भी उनको शिकायत है उन्होंने एक बार भी शाहीन बाग़ इलाके में मुज़ाहिरा कर रही ख़वातीन और छोटे छोटे बच्चीओ से एक बार भी मिलने के लिए नहीं गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.