नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड के उपचुनाव में आरोपःप्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस जहां दिल्ली दंगों और मरकज पर कार्रवाई को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं, आप मरकज को राजनीति से दूर रखने और 21 सालों के काम पर वोट मांगने का बात करी है.
ये भी पढ़ेंःनर्सरी एडमिशन: निजी स्कूलों के हितों के लिए काम कर रहे है शिक्षा मंत्री: अनिल कुमार
आप ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
आप ने इलाके में जनसभा की. इसमें ओखला से विधायक एवं दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्ला ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि 21 साल तक विधायक रहने के बावजूद चौधरी मतीन अहमद के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है, जिनके आधार पर वह बेटे के लिए वोट मांग सकें. ऐसे में कभी दिल्ली दंगे तो कभी मरकज की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हम दंगों के दौरान लोगों के बीच ही थे, लेकिन मतीन साहब कहां थे. अमानतुल्ला ने चुनाव में मरकज को मुद्दा नहीं बनाते हुए विकास के नाम पर वोट मांगने को कहा.
इस बार साहबजादे को हराएंगे
चुनावी सभा में पूर्व निगम पार्षद आसमा रहमान ने कहा कि पहले चुनाव में साहब को हराया था और इस बार साहबजादे को हराएंगे. उन्होंने कांग्रेसी विधायक के काम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सीवर लाईन तक ढंग से नहीं डलवाई, जिसकी वजह से इलाके के लोग आज तक परेशान हैं. इस दौरान सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान, हाजी अफजाल, हाजी शफीक, हाजी इशराक आदि उपस्थित रहे.