ETV Bharat / state

सीलमपुर: AAP विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, जल्द होगी तैयार - विधायक अब्दुल रहमान

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मार्केट वाली रोड के साथ-साथ पुलिया वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन 'आप' विधायक अब्दुल रहमान ने किया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही इलाके में होने वाले विकास कार्यों में तेजी आने लगी है.

AAP mla abdul rehman inaugurated road construction work at seelampur in delhi
सीलमपुर में AAP विधायक ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी दिल्ली की दूसरी जगहों की तरह ही विकास कार्यों ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में सीलमपुर वार्ड में भी आये दिन किसी न किसी विकास कार्य की शुरुआत की जा रही है, जिससे कहीं न कहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

सीलमपुर में AAP विधायक ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन

एक महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य

सीलमपुर मार्केट रोड के साथ ही पुलिया वाली सड़क को पार्षद हज्जन शकीला के फंड से बनाया जाना है. इन निर्माण कार्यों का उद्घाटन क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान, स्थानीय पार्षद हज्जन शकीला और हाजी अफजाल ने रिबन काटकर किया. इन दोनों ही निर्माण कार्यों को एक महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा.

इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए ही वह मौजूद हैं. जब तक सीलमपुर विधानसभा की एक-एक गली का वह निर्माण नहीं करा देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे.

पार्षद फंड से हो रहा काम

विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि वैसे तो इस समय पूरी विधानसभा में ही कई निर्माण कार्यों का काम चल रहा है. उसके बावजूद भी वार्ड में पार्षद फंड के काम कराने का सिलसिला भी बखूबी से हो रहा है. इसके साथ ही कहीं से कोई क्षेत्रवासी काम बताता है, उसे प्राथमिकता से कराया जाता है. पार्षद हाजी अफजाल ने बताया कि गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी दिल्ली की दूसरी जगहों की तरह ही विकास कार्यों ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में सीलमपुर वार्ड में भी आये दिन किसी न किसी विकास कार्य की शुरुआत की जा रही है, जिससे कहीं न कहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

सीलमपुर में AAP विधायक ने किया सड़क निर्माण का उद्घाटन

एक महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य

सीलमपुर मार्केट रोड के साथ ही पुलिया वाली सड़क को पार्षद हज्जन शकीला के फंड से बनाया जाना है. इन निर्माण कार्यों का उद्घाटन क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान, स्थानीय पार्षद हज्जन शकीला और हाजी अफजाल ने रिबन काटकर किया. इन दोनों ही निर्माण कार्यों को एक महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा.

इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए ही वह मौजूद हैं. जब तक सीलमपुर विधानसभा की एक-एक गली का वह निर्माण नहीं करा देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे.

पार्षद फंड से हो रहा काम

विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि वैसे तो इस समय पूरी विधानसभा में ही कई निर्माण कार्यों का काम चल रहा है. उसके बावजूद भी वार्ड में पार्षद फंड के काम कराने का सिलसिला भी बखूबी से हो रहा है. इसके साथ ही कहीं से कोई क्षेत्रवासी काम बताता है, उसे प्राथमिकता से कराया जाता है. पार्षद हाजी अफजाल ने बताया कि गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.