नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ है. दरअसल आम आदमी इस सीट को वापस लेना चाहती है. इसके लिए पार्टी ने अपने निगम पार्षदों को जमीनी स्तर पर काम में लगाया हुआ है. संगठन की तरफ से खुद निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं बूथ स्तर पर पार्टी ने अपने पार्षदों को जिम्मेदारी दी हुई है.
इसी कड़ी में अजमेरी गेट से निगम पार्षद राकेश कुमार और कुरैश नगर से सलाहुद्दीन कुरैशी पिछले कई दिनों से चौहान बांगर वार्ड में घूम-घूमकर लोगों को केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों से अवगत कर रहे हैं. दोनों निगम पार्षद स्थानीय आप नेता हाजी शफीक और हाजी अफजाल के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जुटे हुए हैं.
आप का काम दूसरे राजनीतिक दलों के लिए सबक
मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का मॉडल देश भर में फॉलो हो रहा है. केजरीवाल सरकार जिस ढंग से दिल्ली वालों की सेवा करने में जुटी है, वह दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई है. आज केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को फ्री पानी और 200 युनिट बिजली फ्री देने के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र का आयाम अपना रही है. वह कहीं न कहीं दूसरे राजनीतिक दलों के लिए सबक है.
पांचों सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे
सलाहुद्दीन कुरैशी ने कहा कि इलाके में हर कोई केजरीवाल सरकार के कामों से खुश है. लोगों को यह बात अच्छे से समझ आ रही है कि दिल्ली सरकार की तरह अगर निगम में भी आम आदमी पार्टी हो, तो यकीनन लोगों को और ज्यादा सुविधाएं मिलने लगेंगी. क्षेत्र में घूमने और लोगों से मिलने से लगता है कि चौहान बांगर ही नहीं, बल्कि पांचों सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज कराएगी.
भाजपा शासित निगम को घेरा
इस मौके पर स्थानीय आप नेता हाजी शफीक ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली कि जनता के लिए इतने काम कर दिए हैं कि अगर उन्हें बताने लग जाएं, तो नहीं बता पाएंगे. इसके उलट दूसरे दलों के पास बताने के लिए कुछ नहीं है. आज भाजपा शासित निगम में फैले भ्रष्टाचार की वजह से सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निगम को पैसा दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे निगम आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.