नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने रोहताश नगर विधानसभा के श्रीराम मंदिर, वेलकम कालोनी से अपनी पदयात्रा शुरू की.
फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
पदयात्रा के दौरान रोहताश नगर की विधायक और जिले के पदाधिकारी समेत 'आप' के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे.
दिलीप पांडे ने कहा कि पुराने सांसद ने अगर काम किया है तो मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं. वह जनता के बीच बैठें और अपने किये गए काम को लेकर खुली बहस करें. पदयात्रा के दौरान 'आप' प्रत्याशी का इलाके की जनता ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
'सांसदों के अहंकार से लोग परेशान'
दिलीप पांडे ने कहा कि इस बार जनता किसी बड़े आदमी को नहीं बल्कि अपने आदमी को वोट करेगी. इस बार जनता दिल्ली के बराबर यमुनापार को भी खड़ा करने के लिए वोट करेगी.
दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी सांसदों के अहंकार और घमंड से परेशान हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें लोकतंत्र में भी आस्था नहीं है.