ETV Bharat / state

'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे' - Manoj Tiwari

दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी सांसदों के अहंकार और घमंड से परेशान हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्हें लोकतंत्र में भी आस्था नहीं है.

'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने रोहताश नगर विधानसभा के श्रीराम मंदिर, वेलकम कालोनी से अपनी पदयात्रा शुरू की.

Aam Aadmi Party candidate Dilip Pandey padyatra in delhi
'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'

फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
पदयात्रा के दौरान रोहताश नगर की विधायक और जिले के पदाधिकारी समेत 'आप' के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे.
दिलीप पांडे ने कहा कि पुराने सांसद ने अगर काम किया है तो मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं. वह जनता के बीच बैठें और अपने किये गए काम को लेकर खुली बहस करें. पदयात्रा के दौरान 'आप' प्रत्याशी का इलाके की जनता ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

Aam Aadmi Party candidate Dilip Pandey padyatra in delhi
'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'

'सांसदों के अहंकार से लोग परेशान'
दिलीप पांडे ने कहा कि इस बार जनता किसी बड़े आदमी को नहीं बल्कि अपने आदमी को वोट करेगी. इस बार जनता दिल्ली के बराबर यमुनापार को भी खड़ा करने के लिए वोट करेगी.

'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'
बीजेपी शास्त्री पार्क रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई थी. इसको लेकर दिलीप पांडे ने कहा कि चुनाव से आठ दिन पहले यह एक बड़ा संकेत है. दिल्ली की जनता सातों अहंकारी सांसदों से तंग आ चुकी है. इस बार इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सभी दिल्ली वाले झाड़ू चलाएंगे.

दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी सांसदों के अहंकार और घमंड से परेशान हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें लोकतंत्र में भी आस्था नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मतदान की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे ने रोहताश नगर विधानसभा के श्रीराम मंदिर, वेलकम कालोनी से अपनी पदयात्रा शुरू की.

Aam Aadmi Party candidate Dilip Pandey padyatra in delhi
'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'

फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
पदयात्रा के दौरान रोहताश नगर की विधायक और जिले के पदाधिकारी समेत 'आप' के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे.
दिलीप पांडे ने कहा कि पुराने सांसद ने अगर काम किया है तो मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं. वह जनता के बीच बैठें और अपने किये गए काम को लेकर खुली बहस करें. पदयात्रा के दौरान 'आप' प्रत्याशी का इलाके की जनता ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

Aam Aadmi Party candidate Dilip Pandey padyatra in delhi
'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'

'सांसदों के अहंकार से लोग परेशान'
दिलीप पांडे ने कहा कि इस बार जनता किसी बड़े आदमी को नहीं बल्कि अपने आदमी को वोट करेगी. इस बार जनता दिल्ली के बराबर यमुनापार को भी खड़ा करने के लिए वोट करेगी.

'BJP के सातों अहंकारी सांसदों से जनता तंग आ चुकी है, दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे'
बीजेपी शास्त्री पार्क रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई थी. इसको लेकर दिलीप पांडे ने कहा कि चुनाव से आठ दिन पहले यह एक बड़ा संकेत है. दिल्ली की जनता सातों अहंकारी सांसदों से तंग आ चुकी है. इस बार इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सभी दिल्ली वाले झाड़ू चलाएंगे.

दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी सांसदों के अहंकार और घमंड से परेशान हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें लोकतंत्र में भी आस्था नहीं है.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के रोहताश नगर विधानसभा में लगने वाले वेलकम इलाके में आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने पदयात्रा निकाली इस दौरान दिलीप पांडे को क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन मिला. दिलीप पांडे ने कहा कि पुराने सांसद ने अगर काम किया हो तो मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूँ, वह जनता के बीच बैठे बहस करें अपने किये काम के ऊपर. पदयात्रा के दौरान आप प्रत्याशी का इलाके की जनता ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया.


Body:आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने रोहताश नगर विधानसभा के श्रीराम मंदिर, वेलकम कालोनी से अपनी पदयात्रा शुरू की इस दौरान रोहताश नगर की विधायक और जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे. दिलीप पाण्डेय आगे बढ़कर लोगों से मिलते, और क्षेत्र की जनता भी आगे बढ़कर उनके गले मे फूल मालाएं डाल रहे थे, पदयात्रा के दौरान दिलीप पाण्डेय को न केवल जनसमर्थन मिला बल्कि आने वाले चुनावों में आप को वोट देकर उन्हें विजय बनाने का आश्वासन दिया, दिलीप पाण्डेय ने भी लोगों से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया.
इस दौरान दिलीप पाण्डेय ने कहा कि इस बार जनता किसी बड़े आदमी को नहीं बल्कि अपने आदमी को वोट करेगी.इस बार दिल्ली के बराबर यमुनापार को खड़ा करने के लिए क्षेत्र की जनता वोट करेगी.


भाजपा की रैली में भीड़ नहीं होना बड़ा संदेश
भाजपा की शास्त्री पार्क रैली में भीड़ नहीं जुटा पाने पर कहा कि चुनाव आए आठ दिन पहले यह एक बड़ा संकेत है.दिल्ली की जनता सातों अहंकारी सांसदों से तंग आ चुकी है.इस बार इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सभी दिल्ली वाले इस बार झाड़ू चलाएंगे.


सांसदों के अहंकार, घमंड से परेशान है लोग
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता भी सांसदों के अहंकार और घमंड से परेशान हैं, ऐसा लगता है जैसे उनकी लोकतंत्र में भी आस्था नहीं है. दिल्ली की जनता सातों सांसदों से तंग आ चुकी हैं और इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएंगे.




Conclusion:एक तरफ आप प्रत्याशी भाजपा सांसद को जनता के बीच जाने और कामकाज को लेकर खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं, वहीं भाजपा सांसद लगातार अपने द्वारा कराए गए कामों के दावे जनता के बीच कर रहे हैं. देखना होगा कि आप और भाजपा के बीच चल रही बहस की इस लड़ाई को जनता किस रूप में लेती है, नेताओं को मतदान के दिन का बेसब्री से इंतजार है.


बाईट 1
दिलीप पाण्डेय
आप प्रत्याशी

बाईट 2
सरिता सिंह
एमएलए, रोहताश नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.