नई दिल्ली/शाहदरा: कृष्णा नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक पार्क में पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि आपसी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई.
पुलिस लूटपाट के एंगल से भी जांच कर रही है. शाहदरा जिला के कृष्णा नगर थाना के नजदीक पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक के लिए पहुचे लोगों ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा.
मृतक युवक बिहार का निवासी
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है वहीं मृतक की पहचान अरमान के रूप में हुई है.
अरमान के बहनोई नसीम ने बताया कि अरमान बिहार के अररिया का रहने वाला है, वो इंद्रलोक की एक फैक्ट्री में काम करता था,लेकिन झगड़ा होने की वजह से काम छोड़ कर उसके पास आकर रह रहा था. बहरहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. लेकिन थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई हत्या पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है.