नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में एक किशोर ने दूसरे किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार तड़के तकरीबन 2.15 बजे वेलकम थाना क्षेत्र के जनता मजदूर कॉलोनी में एक लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. जहां इलाज के दौरान तड़के 3:19 पर लड़के ने दम तोड़ दिया.
मृतक लड़का जनता मजदूर कॉलोनी का रहने वाला था. उसके माता-पिता मजदूर हैं. लड़के के पेट में 7 से 8 गहरे जख्म थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वेलकम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. घटनास्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण कराया गया.
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भी जनता मजदूर कॉलोनी का रहने वाला लड़का है. उसे पकड़ लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी रात करीब 2:00 बजे काम से लौट रहा था. उसका दोस्त गली में खड़ा था. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोपी ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिया. वहीं, एक अन्य घटना सीलमपुर इलाके में हुई, जहां बीती रात फायरिंग की वारदात सामने आई है.
ये भी पढे़ंः जीबी पंत अस्पताल में दरिंदगी की शिकार महिला की इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि बीती रात तकरीबन 11 बजे सीलमपुर इलाके में मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहची ,
पूछताछ में पता चला कि कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे. सभी एक-दूसरे को जानते थे. कुछ देर बाद कुछ लड़के आए और हवा में गोली चलाकर भाग गए मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. कोई घायल नहीं पाया गया. फायरिंग करने वाले तीन लड़कों की पहचान कर ली गई है. सभी के ब्लॉक और एच ब्लॉक झुग्गी, सीलमपुर के रहने वाले हैं. मुकदमा दर्ज कर फरार लड़कों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गोविंदपुरी इलाके में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या, पांच गिरफ्तार