नई दिल्ली: राजधानी के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी में बकरे चोरी होने की घटना सामने आई है. यहां गली नंबर 13 में आरिफ ने बकरीद में कुर्बानी के लिए दो बकरे खरीदे थे. बुधवार सुबह जब वह उठे तो उनके घर से दोनों बकरे गायब थे और घर के दरवाजे की कुंडी टूटी थी.
पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया तो पता चला कि करीब 4 बडे तड़के चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हुआ और बकरों को चोरी कर फरार हो गया. इस घटना की शिकायत आरिफ न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है. पीड़ित ने बताया कि उसने यह बकरे 55000 रुपये में खरीदे थे. जिस समय चोर ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त इलाके में बिजली भी नहीं थी, जिसके चलते चोरों ने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: प्रीत विहार में ब्रेजा कार से आए दो चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद
वैसे भी इन दिनों कई ऐसे चोरी के मामले सामने आए हैं, जो सामान्य नहीं हैं. हाल में गाजियाबाद में आम की चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें बदमाशों ने मजदूरों से बंदूक की नोंक पर 96 पेटी आम लूट लिए थे. इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई थी. हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पुलिस ने आम चोरी की घटना का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार