ETV Bharat / state

दिल्ली में खुद को आग के हवाले करने वाले युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों ने सड़क पर रखा शव

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मकान सील होने के डर से एक युवक द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 8:50 PM IST

आग के हवाले करने वाले युवक

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. गंभीर हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मृतक की आत्महत्या के लिए फाइनेंस कंपनी को जिम्मेदार ठहराया.

दरअसल, कोर्ट के आदेश पर कोर्ट रिसीवर और पुलिस के साथ गोकलपुरी इलाके के एक मकान पर कब्जा करने पहुंची फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के सामने लोन लेने वाले युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कंबल डालकर आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से पहले मृतक ने फेसबुक पर लाइव किया था. जिसमें उसने अपनी परेशानी बताई थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय एन टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट रिसीवर विजय रानी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ गोकलपुरी थाना पहुंची और कोर्ट का आदेश पेश करते हुए गोकलपुरी गांव में एक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए पुलिस सहायता देने के लिए कहा . गोकुलपुरी गांव के सी-48 मकान को सील करने की करवाई शुरू की. इसी दौरान मकान के पास ही वंशिका कलेक्शन गारमेंट्स शॉप के मालिक ने खुद को आग ली.

मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और एक दो बेटे हैं और वह वंशिका कलेक्शन के नाम से गारमेंट की दुकान चलाता था. कारोबार के लिए उसने एम यू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से 20 लाख की लोन ली थी. परिजनों का दावा है कि ज्यादातर पैसे मृतक ने बैंक को वापस कर दिए थे, इसके बावजूद सीलिंग की कार्रवाई की गई.

वहीं, एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि हम सबको कपिल कुमार की असामयिक मृत्यु से गहरा दुःख पहुंचा है. हम उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) न्यायालय के आदेश का निष्‍पादन करते वक्त हुई, जो कानून प्रवर्तन संगठनों के सहयोग से न्यायालय के प्राधिकृत प्रतिनिधि कर रहे थे. बैंक अपने ग्राहकों के कल्याण के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और उनकी वित्तीय कठिनाईयों को दूर करने में उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Standing Committee re-election: हाईकोर्ट के फैसले को बीजेपी BJP और AAP ने बताई अपनी जीत

आग के हवाले करने वाले युवक

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. गंभीर हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मृतक की आत्महत्या के लिए फाइनेंस कंपनी को जिम्मेदार ठहराया.

दरअसल, कोर्ट के आदेश पर कोर्ट रिसीवर और पुलिस के साथ गोकलपुरी इलाके के एक मकान पर कब्जा करने पहुंची फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के सामने लोन लेने वाले युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कंबल डालकर आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से पहले मृतक ने फेसबुक पर लाइव किया था. जिसमें उसने अपनी परेशानी बताई थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय एन टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट रिसीवर विजय रानी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ गोकलपुरी थाना पहुंची और कोर्ट का आदेश पेश करते हुए गोकलपुरी गांव में एक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए पुलिस सहायता देने के लिए कहा . गोकुलपुरी गांव के सी-48 मकान को सील करने की करवाई शुरू की. इसी दौरान मकान के पास ही वंशिका कलेक्शन गारमेंट्स शॉप के मालिक ने खुद को आग ली.

मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और एक दो बेटे हैं और वह वंशिका कलेक्शन के नाम से गारमेंट की दुकान चलाता था. कारोबार के लिए उसने एम यू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से 20 लाख की लोन ली थी. परिजनों का दावा है कि ज्यादातर पैसे मृतक ने बैंक को वापस कर दिए थे, इसके बावजूद सीलिंग की कार्रवाई की गई.

वहीं, एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि हम सबको कपिल कुमार की असामयिक मृत्यु से गहरा दुःख पहुंचा है. हम उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) न्यायालय के आदेश का निष्‍पादन करते वक्त हुई, जो कानून प्रवर्तन संगठनों के सहयोग से न्यायालय के प्राधिकृत प्रतिनिधि कर रहे थे. बैंक अपने ग्राहकों के कल्याण के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और उनकी वित्तीय कठिनाईयों को दूर करने में उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Standing Committee re-election: हाईकोर्ट के फैसले को बीजेपी BJP और AAP ने बताई अपनी जीत

Last Updated : Feb 28, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.