नई दिल्ली: अमन विहार इलाके में रविवार को चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 22 साल सलमान के तौर पर हुई है. पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर एक आरोपी होती लाल को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे सलमान सुल्तानपुरी के एच ब्लॉक स्थित होती लाल की परचून की दुकान पर आया था. इसी दौरान होतीलाल एवं उसके परिजनों ने दुकान से मोटर चोरी का आरोप लगाकर उस पर हमला कर दिया. उन्होंने सलमान की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की और फिर उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- जानिए, पोस्टर लगाने वालों से लेकर राजनेताओं तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने पर बाजार के दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वारदात में शामिल होती लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. सलमान परिवार सहित बलबीर नगर में रहता था. मृतक के पिता नसीरुद्दीन का कहना है कि उनका बेटा सामान खरीदने के लिए बाजार गया हुआ था और लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी.
वारदात के बारे में परिवार को जानकारी दी. वारदात के बाद इलाके में टेंशन का माहौल देखकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपी के ठिकाने पर उसके परिवार से पूछकर छापेमारी कर रही है.