नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह लगभग चार घंटे तक मैजेंटा लाइन मेट्रो को आगजनी के कारण नहीं चलाया गया. 10.30 बजे जैसे ही इसे शुरू किया गया तो दूसरी तरफ येलो लाइन पर खराबी आ गई. इसके चलते बादली से हुड्डा सिटी सेंटर की तरफ जा रही मेट्रो को चावड़ी बाजार पर खाली करवाना पड़ा.
यात्रियों का आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए उन्हें मेट्रो से उतार दिया गया. फिलहाल डीएमआरसी इसे लेकर कुछ भी नहीं बोल रही है. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10.45 बजे मेट्रो की येलो लाइन पर अचानक दिक्कत आ गई.
पहले इस लाइन पर मेट्रो को धीमी रफ्तार से चलाया गया, लेकिन कुछ देर बाद खराबी बढ़ने पर एक मेट्रो को चावड़ी बाजार पर खाली करवाया गया.
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लग गई भीड़
मेट्रो में सफर कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्हें सीधे मेट्रो से उतरने को कहा गया. उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि मेट्रो में खराबी क्या आई है. इसकी वजह से मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई.
येलो लाइन पर यात्री हो रहे परेशान
सुबह लगभग 10.30 बजे आई खराबी के चलते पहले कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक के बीच समस्या आ रही थी, लेकिन बाद में इसकी वजह से पूरी लाइन पर समस्या रही.
खासतौर से केंद्रीय सचिवालय से लेकर विधानसभा मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा में समस्या रही. फिलहाल इस समस्या को लेकर डीएमआरसी कुछ भी नहीं कह रही है. वहीं इसकी वजह से हजारों यात्री परेशान चल रहे हैं.