ETV Bharat / state

Delhi Rain Tragedy: सब्जी मंडी स्थित पशु चिकित्सालय की गिरी दीवार, चपेट में आने से महिला की मौत - Woman dies due to wall collapse

राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर जारी है. इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित पशु चिकित्सालय की दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों चिकित्सालय के पीछे शौच करने गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के कारण रविवार शाम को सब्जी मंडी इलाके में स्थित पशु चिकित्सालय की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग बच्ची घायल हो गई. दरअसल, महिला और बच्ची शौच करने अस्पताल के पिछले हिस्से में गए थे. इसी दौरान जर्जर हालत खड़ी दीवार भरभराकर गिर पड़ी. इसमें दोनों घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है. मृतक महिला की पहचान हरियाणा के गन्नौर निवासी प्रीति के तौर पर हुई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे सब्जी मंडी थाना पुलिस को पशु चिकित्सालय के डॉक्टर नीरज भार्गव ने सूचना दी. बारिश के कारण अस्पताल के पिछले हिस्से की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में एक महिला और बच्ची दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्ची को बाहर निकाला. दोनों को इलाज के लिए अरूणा आसफ अली अस्पताल और बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Waterlogging: बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर भरे पानी में ऑटो को धक्का देती महिलाएं

डीसीपी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर सब्जी मंडी थाना पुलिस ने संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि यह अस्पताल दिल्ली सरकार का है, जहां पर बीमार पशुओं का इलाज किया जाता है. काफी लंबे समय से अस्पताल की दीवार जर्जर हालात में थी, लेकिन बीते दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण दीवार भरभराकर गिर गई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rain Effect: शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की दीवार गिरी, चार महीने पहले ही हुआ था निर्माण

नई दिल्लीः दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के कारण रविवार शाम को सब्जी मंडी इलाके में स्थित पशु चिकित्सालय की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक नाबालिग बच्ची घायल हो गई. दरअसल, महिला और बच्ची शौच करने अस्पताल के पिछले हिस्से में गए थे. इसी दौरान जर्जर हालत खड़ी दीवार भरभराकर गिर पड़ी. इसमें दोनों घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है. मृतक महिला की पहचान हरियाणा के गन्नौर निवासी प्रीति के तौर पर हुई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे सब्जी मंडी थाना पुलिस को पशु चिकित्सालय के डॉक्टर नीरज भार्गव ने सूचना दी. बारिश के कारण अस्पताल के पिछले हिस्से की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में एक महिला और बच्ची दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्ची को बाहर निकाला. दोनों को इलाज के लिए अरूणा आसफ अली अस्पताल और बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Waterlogging: बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर भरे पानी में ऑटो को धक्का देती महिलाएं

डीसीपी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर सब्जी मंडी थाना पुलिस ने संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि यह अस्पताल दिल्ली सरकार का है, जहां पर बीमार पशुओं का इलाज किया जाता है. काफी लंबे समय से अस्पताल की दीवार जर्जर हालात में थी, लेकिन बीते दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण दीवार भरभराकर गिर गई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rain Effect: शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की दीवार गिरी, चार महीने पहले ही हुआ था निर्माण

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.