नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में भलस्वा झील के किनारे घूम रही एक महिला पैर फिसलने से झील में गिर गई. डूबने से उसकी मौत हो गई. आरोप है कि डूब रही महिला को बचाने के नाम पर पुलिस केवल खाना-पूर्ति करती रही. करीब एक घंटे के बाद झील किनारे काम करने वाले माली व ट्रक ड्राइवर ने झील में कूदकर डूबी हुई महिला को झील से बाहर निकाला. महिला को इलाज के लिए बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: पार्क में खेल रहा था बच्चा, स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला, पिता ने दर्ज कराया केस
लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी भलस्वा झील पर समय रहते पहुंच गए और बोट में सवार होकर घटना स्थल का दौरा करते रहे. लेकिन उसको बचाने के लिए कुछ नहीं किया. पुलिसकर्मी पानी में न उतरकर केवल नाव में सवार होकर पानी में डंडे से महिला को ढूंढने का प्रयास करते रहे.
महिला को बचाने के लिए झील के पार्क में काम कर रहे एक माली ने तुरंत झील में छलांग लगाई व पास खड़े एक मोहम्मद अख्तर नाम के युवक ने भी झील में छलांग लगा दी. करीब एक घंटे की कोशिश के बाद महिला को झील से बाहर निकाला गया. गोताखोरो ने महिला के पेट से पानी निकालने का प्रयास भी किया लेकिन महिला को होश नहीं आया.
भलस्वा थाना पुलिस महिला की लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है. साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला यहां किस मकसद से आई थी. महिला की मौत लापरवाही से हुई है या वह आत्महत्या करने की फिराक में थी, पूरा मामला पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और परिवार से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Two Children Drown In Pond: यमुना खादर के गड्ढे में जमा पानी में नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबकर मौत