ETV Bharat / state

नरेला में तेज रफ्तार डीटीसी बस की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:28 PM IST

उत्तरी दिल्ली के नरेला में डीटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
महिला की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार DTC बस की चपेट में आने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकी.

जानकारी के मुताबिक, स्कूटर सवार एक दंपती नरेला से स्वतंत्र नगर की ओर जा रहा था, तभी नरेला बावना फाटक क्रॉस करने के बाद एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिसमें स्कूटी पर सवार महिला की डीटीसी बस के नीचे आ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. महिला का पति घटना में घायल हो जाता है. बताया जा रहा है कि राम कुमार पत्नी शीला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर में रहते हैं. वे हरीश चंद्र अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे. वहीं नरेला बवाना फाटक क्रॉस करने के बाद डीटीसी की बस रॉन्ग साइड से आ रही थी, जो तेज रफ्तार में थी. उसने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः बाहरी दिल्लीः हाई रिटर्न के नाम पर ठगी करनेवाला शातिर गिरफ्तार, 10 दिन में 40 करोड़ रुपए कर लिए इकट्ठा

फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटा लिया और अब जाम भी खुलवा लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी डीटीसी बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rickshaw Overturned in Ghaziabad : गैस कंपनी की लापरवाही ने ली मासूम की जान, आरोपी फरार

महिला की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार DTC बस की चपेट में आने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकी.

जानकारी के मुताबिक, स्कूटर सवार एक दंपती नरेला से स्वतंत्र नगर की ओर जा रहा था, तभी नरेला बावना फाटक क्रॉस करने के बाद एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिसमें स्कूटी पर सवार महिला की डीटीसी बस के नीचे आ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. महिला का पति घटना में घायल हो जाता है. बताया जा रहा है कि राम कुमार पत्नी शीला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर में रहते हैं. वे हरीश चंद्र अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे. वहीं नरेला बवाना फाटक क्रॉस करने के बाद डीटीसी की बस रॉन्ग साइड से आ रही थी, जो तेज रफ्तार में थी. उसने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः बाहरी दिल्लीः हाई रिटर्न के नाम पर ठगी करनेवाला शातिर गिरफ्तार, 10 दिन में 40 करोड़ रुपए कर लिए इकट्ठा

फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटा लिया और अब जाम भी खुलवा लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी डीटीसी बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rickshaw Overturned in Ghaziabad : गैस कंपनी की लापरवाही ने ली मासूम की जान, आरोपी फरार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.