नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार शाम अचानक तेज आंधी और हवाएं चलने लगी. दिल्ली के कई हिस्सों में भयंकर आंधी तूफान देखने को मिला. कई जगहों पर आंधी की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई. पैदल चलने वालों को मुश्किल हालात खड़े हो गए.
आंधी के कारण एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी अलीपुर, बख्तावर पुर, बुराड़ी संत नगर, समेत उत्तरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोग प्रभावित दिखे.
हवा के साथ, धूल के गुबार ने घरों और दुकानों के बाहर रखे सामान को उड़ा दिया. लोग आंधी देख इधर-उधर भागते नजर आए.
हालांकि तेज आंधी ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर दी है, तापमान में गिरावट की उम्मीद भी जताई जा रही है. बदलता मौसम देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो ऑफिस जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.