नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश से कई इलाको में जलभराव हो गया है. नॉर्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में तो जलभराव के कारण कार डूब गई. कार चालक बाल-बाल बचा.
बताया जा रहा है कि समय रहते पानी के अंदर फंसी कार से लोगों ने कार चालक को बचाया नहीं तो मिंटो ब्रिज अंडरपास के जैसे ही जलभराव के कारण हुए मौत का दूसरा हादसा हो सकता था.
रात भर हुए बारिश के कारण सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया. जलभराव में एक डीटीसी की बस,ऑटो, ट्रैक्टर और कार फंस गई. कार, ऑटो को तो लोगों ने निकाल दिया है. जबकि बस अभी भी फंसी हुई है. सुबह के वक्त होने के कारण बस में एक दो ही यात्री थे. जिन्हें बाहर निकाल दिया गया है.
बता दें कि जलभराव की स्थिति में हादसे से बचने के लिए मिंटो रोड अंडरपास को बंद कर दिया गया है. वहां से वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं है.