नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बुराड़ी इलाके में बारिश के 24 घंटे बीतने के बाद भी कई कॉलोनियां पानी में डूबी हुई है. गणेश नगर कॉलोनी की तमाम गलियों में पानी भरा हुआ है.
पूरी की पूरी कॉलोनी बारिश के पानी से जलमग्न हो चुकी है. यह पानी गलियों में ही नहीं बल्कि घरों में भी भरा हुआ है. कुछ लोग अपने घर को छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं. क्योंकि इनके घर में ना खाना बनाने की जगह ना ही सोने, बैठने की.
मोटर लगाकर पानी निकाल रहे हैं लोग
कॉलोनी के लोग मोटर लगाकर घरों में भरा पानी निकाल कर काम चलाते हैं. लेकि दुर्भाग्य की बात यह है कि वहीं पानी गली में दोबारा आकर फिर घरों में घुस जाता है. इस गली के 15 से 20 मकानों के अंदर जलभराव के चलते लोग अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं.
समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव झा से शिकायत की, जिसके बाद पानी निकालने के लिए एक छोटा सा जनरेटर लगवा दिया गया है. जिससे पानी को गणेश नगर से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण पानी से कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं.