नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर नगर निगम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में भी जी जान से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलना दुखद है. गोयल ने कहा कि बीजेपी हर मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है.
दरअसल निगम कर्मचारियों का वेतन 3 महीने से पेंडिंग था, जिसके बाद दिल्ली सरकार के जरिए बीती शाम 1051 करोड़ दिल्ली नगर निगम के तीनों भागों को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए जारी करने की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है. इसी के बाद विकास का गोयल का ये बयान सामने आया है.
विकास गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार के जरिए निगम को जो फंड जारी किया गया है, उसका इस्तेमाल बीजेपी नेता अपनी जेब भरने में कर रहे हैं.
पढ़ें-जमशेदपुर से दिल्ली के लिए 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' रवाना, 120 टन मिलेगी ऑक्सीजन