नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के झंगोला ठोकर नंबर 6 यमुना नदी में एक शख्स के डूबने की खबर है. जानकारी के मुताबिक करीब 4 से 5 की संख्या में लोग यमुना में नहाने आए थे. इसी क्रम में एक शख्स डूब गया. डूबे शख्स की पहचान 25 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है. वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ यमुना किनारे घूमने आया था और इसी दौरान वह यमुना में उतरकर नहाने लगा.
जानकारी के मुताबिक, पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके चलते वह पानी से निकल नहीं पाया. फिलहाल मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं. इसमें एनडीआरएफ की टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस अधिकारी शामिल हैं. सभी अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. डूबे हुए युवक को तलाशने की कोशिश की जा रही है. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.
बता दें, यमुना में पहले भी इस तरीके के हादसे हो चुके हैं. लोग भीषण गर्मी के कारण यमुना में नहाने जाते हैं और आगे बढ़ने के बाद दलदल में फंसकर हादसों का शिकार हो जाते हैं. लोगों की मांग है कि यमुना किनारे सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिए, ताकि इस तरीके के हादसों पर लगाम लगाई जा सके. फिलहाल डूबे हुए शक्स को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.