ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: अनजान शख्स को लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा महंगा, चाकू मारकर घायल किया और लूटपाट की - लिफ्ट देना बाइक सवार युवक को भारी पड़ गया

बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में एक शख्स को लिफ्ट देना बाइक सवार युवक को भारी पड़ गया. अनजान शख्स ने बाइक सवार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया और उसके साथ लूटपाट की. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 8:22 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में बाइक सवार युवक को एक अनजान शख्स को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. दरअसल, नरेला इलाके में बाइक सवार युवक ने एक शख्स को लिफ्ट दी, लेकिन बाइक जैसे ही एक सुनसान जगह पर पहुंची कि पीछे बैठे शख्स ने चाकू निकालकर बाइक सवार पर हमला कर दिया और उसके साथ लूटपाट की. इसमें बाइक सवार शख्स घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नरेला निवासी प्रीतम नरेला से खेड़ा गांव की तरफ जा रहा था. इसी बीच रास्ते में शाहपुर गांव के पास किसी ने उनसे लिफ्ट मांगी. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को रोका और इंसानियत के नाते उस शख्स को लिफ्ट दे दी. वह शख्स मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ गया. थोड़ी दूर आगे जंगल के पास जाते ही पीछे बैठे शख्स ने बाइक सवार पर हमला शुरू कर दिया. इसी दौरान पास के जंगल से हमलावर का एक और साथी आ गया, जो कि पहले से वहां पर छिपा था. लिफ्ट देने वाले युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को लूट से बचने के लिए चाबी को नाले में फेंक दिया और भागने लगा. हमलावर ने उसे पकड़ लिया और उसे दो चाकू मारे और उसका मोबाइल और उसकी जेब में रखे पैसे लूट लिए. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.

घायल को तुरंत सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से आगे के इलाज के लिए उसे बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दिल्ली में इस तरह की घटना दिनदहाड़े होना राजधानी की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्लीः दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में बाइक सवार युवक को एक अनजान शख्स को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. दरअसल, नरेला इलाके में बाइक सवार युवक ने एक शख्स को लिफ्ट दी, लेकिन बाइक जैसे ही एक सुनसान जगह पर पहुंची कि पीछे बैठे शख्स ने चाकू निकालकर बाइक सवार पर हमला कर दिया और उसके साथ लूटपाट की. इसमें बाइक सवार शख्स घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नरेला निवासी प्रीतम नरेला से खेड़ा गांव की तरफ जा रहा था. इसी बीच रास्ते में शाहपुर गांव के पास किसी ने उनसे लिफ्ट मांगी. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को रोका और इंसानियत के नाते उस शख्स को लिफ्ट दे दी. वह शख्स मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ गया. थोड़ी दूर आगे जंगल के पास जाते ही पीछे बैठे शख्स ने बाइक सवार पर हमला शुरू कर दिया. इसी दौरान पास के जंगल से हमलावर का एक और साथी आ गया, जो कि पहले से वहां पर छिपा था. लिफ्ट देने वाले युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को लूट से बचने के लिए चाबी को नाले में फेंक दिया और भागने लगा. हमलावर ने उसे पकड़ लिया और उसे दो चाकू मारे और उसका मोबाइल और उसकी जेब में रखे पैसे लूट लिए. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए.

घायल को तुरंत सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से आगे के इलाज के लिए उसे बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दिल्ली में इस तरह की घटना दिनदहाड़े होना राजधानी की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा पुलिस: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 सटोरिए गिरफ्तार

Crime in Delhi : शादी का झांसा देकर इंजीनियर युवती से रेप, युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.