नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार शाम एक ऐसी वारदात हुई कि हर कोई सन्न राह गया. बख्तावरपुर -अलीपुर रोड पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुन गोलियां चलाई जिसमे एक दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए. हमले में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है और पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है .
अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोलियां 3 लोग हुए घायल
उत्तरी जिला के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तावरपुर इलाके में रविवार शाम चार अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. इस दौरान हुई फायरिंग में दंपति समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की हुई पहचान
घायलों की पहचान की गई हैं. इनमें से एक 38 साल का नवीन उर्फ नरेंद्र, 35 साल की संगीता और 30 साल का जयराम के रूप में पहचान हुई हैं. हमले में घायल नरेंद्र और संगीता दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के रहने वाले हैं. संगीता नरेंद्र की पत्नी है. नवीन मॉडल टाउन इलाके में जिम चलाता है.
नवीन के खिलाफ पहले ही मुकदमें दर्ज
पुलिस का कहना है कि नवीन का आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. उसकी ऑर्म्स एक्ट और दुष्कर्म के दो मामलों में पहले ही हो चुकी है.
बदमाश गोलियां चलाकर मौके से फरार हुए
दरअसल ये परिवार कार सर्विस कराने आया था जहां इन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई और वे मौके से फरार हो गए.
डीसीपी गौरव शर्मा का क्या है कहना
डीसीपी गौरव शर्मा का कहना है कि शाम करीब पौने चार बजे नवीन और उसकी पत्नी संगीता जसराम की टायर की दुकान में कार सर्विस करवाने के लिए आए थे. उसी दौरान चार अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमे तीनों घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं.
पुलिस का मानना है की आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.