नई दिल्ली: राजधानी की दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ दिल्लीवासियों के चेहरे पर खुशी लाने में भी सराहनीय भूमिका निभा रही है. इसी फेहरिस्त में प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाया. बुजुर्ग महिला को देख परिवार के चेहरे पर खुशी की एक अलग ही रौनक देखने को मिली. पुलिस के इस सराहनीय काम के बाद परिवार भी पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि (Helping elderly under Operation Milap) प्रशांत विहार पुलिस को एक ऑटो चालक नंदू नामक व्यक्ति ने इस महिला के बारे में बताया. उसने कहा कि मधुबन चौक रोहिणी के पास एक करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में बैठी थी. पुलिस यह देखने के बाद उस महिला से पूछताछ करती है, जिसके बाद महिला ने अपना पता ग्राम रामपुर कल्याणगढ़, जिला चित्रकूट, उत्तर प्रदेश का बताया.
ये भी पढ़ें: MCD चुनावः नामांकन के आखिरी दिन बुराड़ी में आप के आशीष त्यागी और बीजेपी के अनिल त्यागी ने पर्चे भरे
पुलिस टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. फिर गांव के सरपंच की मदद से महिला के परिजनों से संपर्क किया गया. इस जांच के दौरान पता चला कि महिला का पोता संतोष डी ब्लॉक पीतमपुरा इलाके में रहता है. पुलिस ने संतोष से संपर्क करके महिला को उसे सौंप दिया. पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार उनकी जमकर प्रशंसा कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप