ETV Bharat / state

लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी यूके निवासी

लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है.

two persons arrested in lal qila riots case by delhi crime branch
लाल किला हिंसालाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है जबकि खेम प्रीत सिंह स्वरूप नगर का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 14 आरोपी लाल किला हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

two persons arrested in lal qila riots case by delhi crime branch
आरोपी

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार लाल किला हिंसा मामले में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए उनकी टीम लगातार दबिश दे रही थी. हाल ही में मिली एक गुप्त सूचना पर एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेमप्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह के पिता नीदरलैंड निवासी हैं जिसके चलते उसे वहां की नागरिकता मिली हुई है. वह यूके में रहता है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आईजीआई एयरपोर्ट से बाहर भागने की फिराक में है. गिरफ्तारी के डर से उसने अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और वह भागने की कोशिश कर रहा था. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. वह पहले भी दो आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.



वीडियो में दिखा था मनिंदरजीत सिंह
पुलिस के अनुसार लाल किला हिंसा की वीडियो में मनिंदरजीत सिंह भाला के साथ साफ दिख रहा है. टेक्निकल जांच से पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर से बुराड़ी, मजनू का टीला होते हुए लाल किले पहुंचा था. यह भी पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग तारीख में गया है. भारत से बाहर भागने के लिए उसने जरमंजीत सिंह नाम से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. वह दिल्ली से पहले नेपाल और फिर वहां से यूके भागने की फिराक में था. वह गुरदासपुर में हुए एक दंगे के मामले में शामिल रहा है. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज है. वह 2020 में भारत आया था और लॉक डाउन के चलते वापस नहीं लौट सका. पुलिस ने अदालत से उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है.

two persons arrested in lal qila riots case by delhi crime branch
आरोपी
खेमप्रीत सिंह ने किया पुलिसकर्मियों पर हमलादूसरा आरोपी खेमप्रीत सिंह पुलिसकर्मियों पर हमला करने में शामिल रहा है. घटना के समय में फंसे से पुलिसकर्मियों पर वार कर रहा था. वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है. पुलिस से बचने के लिए वह ख्याला में छिपा हुआ था. उसे आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

नई दिल्ली: लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है जबकि खेम प्रीत सिंह स्वरूप नगर का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 14 आरोपी लाल किला हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

two persons arrested in lal qila riots case by delhi crime branch
आरोपी

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार लाल किला हिंसा मामले में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए उनकी टीम लगातार दबिश दे रही थी. हाल ही में मिली एक गुप्त सूचना पर एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेमप्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह के पिता नीदरलैंड निवासी हैं जिसके चलते उसे वहां की नागरिकता मिली हुई है. वह यूके में रहता है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आईजीआई एयरपोर्ट से बाहर भागने की फिराक में है. गिरफ्तारी के डर से उसने अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और वह भागने की कोशिश कर रहा था. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. वह पहले भी दो आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.



वीडियो में दिखा था मनिंदरजीत सिंह
पुलिस के अनुसार लाल किला हिंसा की वीडियो में मनिंदरजीत सिंह भाला के साथ साफ दिख रहा है. टेक्निकल जांच से पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर से बुराड़ी, मजनू का टीला होते हुए लाल किले पहुंचा था. यह भी पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग तारीख में गया है. भारत से बाहर भागने के लिए उसने जरमंजीत सिंह नाम से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. वह दिल्ली से पहले नेपाल और फिर वहां से यूके भागने की फिराक में था. वह गुरदासपुर में हुए एक दंगे के मामले में शामिल रहा है. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज है. वह 2020 में भारत आया था और लॉक डाउन के चलते वापस नहीं लौट सका. पुलिस ने अदालत से उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है.

two persons arrested in lal qila riots case by delhi crime branch
आरोपी
खेमप्रीत सिंह ने किया पुलिसकर्मियों पर हमलादूसरा आरोपी खेमप्रीत सिंह पुलिसकर्मियों पर हमला करने में शामिल रहा है. घटना के समय में फंसे से पुलिसकर्मियों पर वार कर रहा था. वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है. पुलिस से बचने के लिए वह ख्याला में छिपा हुआ था. उसे आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
Last Updated : Mar 10, 2021, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.