नई दिल्ली: दिल्ली में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस टीम को एक और कामयाबी मिली जब पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके से गिरफ्तार किया. दरअसल 3 फरवरी को पुलिस को जानकारी मिली थी की नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके के डीएसआईआईडीसी नरेला के जी ब्लॉक की एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसमें चोर स्टील मेटल शीट्स चोरी कर के मौके से फरार हो गए थे.
इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया और ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा उस टीम को ब्रीफिंग दी गई. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ की. वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी चेक किया गया, जिससे बदमाशों के रूट का पता चल सके. और तो और पुलिस ने अपने लोकल सूत्रों को भी सक्रिय किया, जिससे जल्द से जल्द पुलिस को इस मिशन में कामयाबी मिल सके.
यह भी पढ़ें-मेट्रो लाइन से केबल काटने वाले तीन शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्हें जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की पहचान अमित और विनय के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 फरवरी को नरेला की फैक्ट्री से चोरी किया गया सामान बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक टेंपो भी बरामद किया है, जिसमें बदमाश चोरी का सामान रखकर ले जाते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-कारोबारी से 32 लाख की डकैती का खुलासा, शाहदरा पुलिस ने 5 डकैतों को किया गिरफ्तार