नई दिल्ली : दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह बड़े से बड़े अधिकारियों के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में अपराधियों ने महिला जज और उनके बेटे के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर महिला जज और उनके 12 वर्षीय बेटे की पिटाई कर आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की शिकायत गुलाबी बाग थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने महिला जज और बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना 6 मार्च की है. महिला जज और उनका बेटा दोनों डिनर कर गुलाबी बाग स्थित जज कॉलोनी परिसर में शाम के समय टहल रहे थे. इसी दौरान कॉलोनी के गेट के पास बाइक पर कुछ युवक आए, जिन्होंने महिला जज और उनके बेटे के साथ जबरन लूट करने की कोशिश की. महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई है. आरोपी उनके 12 वर्षीय बेटे की पिटाई करने के बाद आरोपी पर्स छीन कर फरार हो गए. इसमें करीब 8 से 10 हजार रुपये, पहचान पत्र व अन्य जरूरी कागजात थे. यह घटना कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें : Terror of Dogs: बच्चे की मौत के बाद सिंधी मोहल्ले में डर के साए में जी रहे लोग, मां ने सुनाई आपबीती
घायल महिला जज को इलाज के लिए गुलाबी बाग इलाके के ही एनकेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों की जांच कर रही हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में इस तरह की घटनाएं पहले भी हाई प्रोफाइल इलाके में रहने वाले लोगों के साथ घटित हुई है.
- 14 अक्टूबर 2019 को उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में रहने वाले सीनियर जज का आईफोन छीन कर आरोपी फरार हो गए थे, जज अपने परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के लिए बाहर आए हुए थे.
- 11 अक्टूबर 2019 को उत्तरी दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित और सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से स्कूटी सवार झपटमारो ने पर्स छीन लिया था, जिसमें नदी और फोन था । मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिले की ही नहीं पूरी दिल्ली की पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई । जिसके बाद आरोपियों को घटना के महज कुछ घंटों बाद पकड़ लिया गया ।
- 20 अगस्त 2019 को बाराखंबा इलाके के तत्कालीन सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता की पत्नी से भी आरोपियों ने आई फ़ोन छीना और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ।
- 16 अक्टूबर 2021 को गृह मंत्रालय के वरिष्ठ महिला अधिकारी से झपटमारी की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा । जिसमें महिला के सिर और हाथ में चोट आई, महिला अधिकारी बेटे के साथ फरीदाबाद जा रही थी.
-
दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ चुका है कि अब सड़क पर चल रहा हर आदमी या औरत असुरक्षित है। एक महिला जज के साथ दिल्ली में झपटमारी होना बेहद शर्मनाक है। जिनकी ज़िम्मेदारी है महिलाओं को सुरक्षा देने की वो इस चीज़ में समय लगाते हैं कि महिलाओं को ट्रोल कैसे किया जाए। https://t.co/2y77968sko
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ चुका है कि अब सड़क पर चल रहा हर आदमी या औरत असुरक्षित है। एक महिला जज के साथ दिल्ली में झपटमारी होना बेहद शर्मनाक है। जिनकी ज़िम्मेदारी है महिलाओं को सुरक्षा देने की वो इस चीज़ में समय लगाते हैं कि महिलाओं को ट्रोल कैसे किया जाए। https://t.co/2y77968sko
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 14, 2023दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ चुका है कि अब सड़क पर चल रहा हर आदमी या औरत असुरक्षित है। एक महिला जज के साथ दिल्ली में झपटमारी होना बेहद शर्मनाक है। जिनकी ज़िम्मेदारी है महिलाओं को सुरक्षा देने की वो इस चीज़ में समय लगाते हैं कि महिलाओं को ट्रोल कैसे किया जाए। https://t.co/2y77968sko
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 14, 2023
-
वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है. दिल्ली में जब हाई प्रोफाइल लोग भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के बीच दिल्ली पुलिस कैसे विश्वास बनाएगी. दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ चुका है कि अब सड़क पर चल रहा हर आदमी या औरत असुरक्षित है. एक महिला जज के साथ दिल्ली में झपटमारी होना बेहद शर्मनाक है. जिनकी जिम्मेदारी है महिलाओं को सुरक्षा देने की वो इस चीज में समय लगाते हैं कि महिलाओं को ट्रोल कैसे किया जाए.
ये भी पढ़ें : Horrific Accident: ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर, हाईवे पर उठी आग की लपटें, पांच जख्मी