नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में पावर सप्लाई के लिए टीपीडीडीएल ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ 200 मेगावाट बिजली के लिए अपना पहला मीडियम टर्म हाइड्रो पीटीए साइन किया है. नॉर्थ दिल्ली में 70 लाख से अधिक आबादी को इसका लाभ मिलेगा. बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी बिजली कंपनी टाटा पावर-डीडीएल ने संभावित पीक डिमांड को पूरा करने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ अपने पहले मीडियम-टर्म हाइड्रो पीपीए (पावर परचेज़ एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन
इस करार के मुताबिक, एनवीवीएनएल 1 मई, 2023 से गर्मियों के महीनों (मई से सितंबर) के दौरान अगले पांच वर्षों तक टाटा पावर-डीडीएल को बिजली की सप्लाई करेगी. इस साझेदारी से टाटा पावर-डीडीएल को अपने ग्रीन पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी. हर साल गर्मी के मौसम में पावर यानी बिजली की डिमांड बढ़ जाती है. बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा पावर डीडीएल ने इंतजाम बात को पुख्ता कर लिया गया है जिससे राजधानी के लोगों को किसी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें 24 घंटे बिजली मिल सके.
इस फैसले के बारे में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ श्रीनिवासन ने कहा कि टाटा पावर डीडीएल हाइड्रो सोलर और विंड जैसे अलग-अलग उपायों के माध्यम से अक्षय ऊर्जा के दायरे को बढ़ाकर राष्ट्रीय लक्ष्य हासिल करने की दिशा में योगदान देने की ओर ध्यान दे रहा है. श्रीनिवासन ने कहा एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ पहले ऐसे मीडियम टर्म हाइड्रो एग्रीमेंट के साथ हम अपने ऑपरेशन में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़ाकर स्थायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुरक्षित कर रहे हैं. स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में चल रहे हमारे सफर को मजबूती देने के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें: Vacancies in MCD School: स्कूलों में प्रिंसिपल और प्राइमरी शिक्षकों के इतने पद हैं खाली, जल्द की जाएगी नियुक्ति