नई दिल्ली: पुलिस ने ओला स्कूटी के नाम पर हजार से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को को किया गिरफ्तार किया है.(Fraud in the name of selling Ola scooty) यह गैंग बेंगलुरु में रहकर ओला स्कूटी की एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन कर लोगों को अपना शिकार बना रहा था. जानकारी के मुताबिक इस गैंग ने करोड़ों रुपए की ठगी की थी और अब तक हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके थे.
दरसल दो आरोपियों ने बैंगलोर में रहकर ओला स्कूटी की एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन की. इसके बाद ये लोग उन लोगों को निशाना बनाता था जो इस वेबसाइट पर जाकर सर्च करते थे. इस वेबसाइट पर जो भी व्यक्ति सर्च करने के लिए अपनी डिटेल डालता था, उसे बेंगलुरु में बैठे सदस्य अपने अलग-अलग राज्यों के गैंग मेंबर्स को व डिटेल भेज देते थे. फिर जानकारी लेने वाले व्यक्ति के पास अलग-अलग राज्यों से ओला स्कूटी बुक कराने के नाम पर 499 रूपए ट्रांसफर कराने के लिए कहते थे.
जब पीड़ित इस गैंग के सदस्यों को 499 रूपए ट्रांसफर करते तो गैंग के सदस्य स्कूटी के इंश्योरेंस और स्कूटी के अन्य दस्तावेज के नाम पर 60 से 70 हजार रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे,जिन्हें आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया
पुलिस ने पूछताछ के दौरान करीब 20 फर्जी वेबसाइट की भी पहचान की है. अब पुलिस अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि पतंजलि योग ग्राम की 20 फर्जी वेबसाइट की पहचान की गई है और उन्हें ब्लॉक करने के लिए नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया को भेज दिया गया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुमार रमेश पटेल और आशीष कुमार के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप