नई दिल्ली: शालीमार बाग थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश लोगों को धमकाकर उनसे लाखों रुपये की डिमांड करते थे. शिकायतकर्ता साहिल सेठी ने बताया कि वो सदर बाजार में बिजनेस करते हैं. उन्हें कुछ लोगों ने फोन कर उनसे पैसों की डिमांड की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पढ़ें-प्रगति मैदान के पास मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश को उनके बारे में पूरी जानकारी है. साहिल सेठी ने बदमाश से कॉल रिसीव करने के बाद कुछ दिनों तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन आखिरकार पुलिस को हिम्मत करके जब शिकायतकर्ता ने सारी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.