नई दिल्ली: राजधानी की नैनी झील यूं तो पर्यटन स्थल है, जहां लोग सुबह शाम टहलने और यहां की खूबसूरती का आनंद लेने आते हैं. लेकिन इन दिनों यह झील आस पास के लोगों के लिए दहशत का कारण बनी हुई है. बारिश के पानी के जमा होने से झील में पानी का जमाव हो गया है. जिसके चलते पानी में काई पनप गई है. इसके अलावा मच्छर मक्खी और सांप सहित दूसरे जंतु लोगों के घर में घुस रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
लोगों ने बताया कि वह रोजाना सुबह यहां घूमने आते थे लेकिन अब यहां गंदगी होने की वजह से वह यहां नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही बच्चे भी यहां साइकिलिंग करने आते थे लेकिन अब झील से गंदी गैसें निकलती हैं, जिससे उनका घूमना सुरक्षित नहीं रह गया है. एक और व्यक्ति ने बताया कि यहां सांप इतने ज्यादा हो गए हैं कि लोगों के घरों में घुस रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें अपनी गाड़ी तक आने में डर लगता है.
यह ओवर फ्लो 15 जुलाई को हुआ था. उसके बाद से भारी बारिश तो नहीं हुई लेकिन झील का जलस्तर कम नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की लेकिन पानी को निकालने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने इस मामले में एमसीडी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरडब्ल्यूए के सचिव अनिल अग्रवाल का कहना है कि यहा पर नगर निगम के डायरेक्टर निरीक्षण करने भी आये थे लेकिन उन्होंने पानी निकालने के लिए पंप की अनुमति नहीं दी. जिसकी वजह आज यहां गंदगी जमा हुई है और लोगों पर रोगों का खतरा मंडरा रहा है.