नई दिल्ली: अशोक विहार इलाके की बुनकर कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में 3 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें बाइक पर आते हुए 2 चोर साफतौर पर देखे जा सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर लोग डरे हुए हैं. ये लोग पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
एक रात में 3 दुकानों में चोरी
बुनकर कॉलोनी में चोरों ने तीन दुकानों में एक के बाद एक शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. चोरों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर रात करीब साढ़े तीन बजे बाइक पर सवार होकर आए. एक ही बाइक पर दो चोर आते और जाते हुए देखे जा सकते हैं.
2 चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
जिन तीन दुकानों में चोरी हुई, उनमें से एक साड़ी, एक नमकीन और एक जनरल मर्चेंट की दुकान है. चोरों ने एक ही रात में तीनों दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.
इलाके में डर का माहौल
पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से इन इलाकों में दुकान और घरों में चोरी की वारदातें हो रही हैं, उसके बाद से लोग डरे हुए हैं. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में है.