नई दिल्ली: राजधानी के प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में सांवरिया टेंट हाउस में बीती रात एक शादी समारोह के दौरान टेंट हाउस के कैटरिंग स्टाफ और डीजे वालों के बीच में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में संदीप नाम के युवक की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक संदीप किराड़ी क्षेत्र का रहने वाला था और वह सवारियां टेंट हाउस में क्रॉकरी का काम संभालता था. बीती रात डीजे का काम करने वाले लोगों से संदीप का विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने संदीप के सिर पर प्लास्टिक की प्लेट से जोरदार वार किया. इसके बाद संदीप नीचे गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशांत विहार थाना प्रभारी राजीव वत्स क्राइम टीम समेत मौके पर पहुंचे और संदीप को हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि संदीप, मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच शुरू
यह भी बताया गया कि संदीप पिछले कई सालों से किराड़ी इलाके में रह रहा था. बुधवार को वह रोज की तरह काम पर गया था लेकिन परिजनों को उसकी मौत की खबर मिलने से परिवार में मातम का माहौल छा गया. मृतक के परिवार में 5 बच्चे हैं और पत्नी हैं, जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है. संदीप की मौत के बाद परिवार में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि वह परिवार में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था. टेंट हाउस कर्मचारी की हत्या के बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर डीजे मालिक समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मुख्य आरोपियों की पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दयालपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी