नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 16 साल की युवती ने जिस बच्चे को जन्म दिया था. अब उसके बच्चे की परवरिश को लेकर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस बच्चे की परवरिश कौन और कैसे करेगा. साथ ही साथ जिस किशोरी ने इस बच्चे को जन्म दिया था उसको इस पूरे मामले के दर्ज होने के बाद नारी निकेतन में भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि पिछले करीब एक साल से पीड़ित किशोरी के साथ यौन शोषण कर रहा था.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 16 साल की एक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उस बच्चे को एक कपड़े और पॉलिथीन में बांधकर के सुनसान जगह पर फेंक दिया था. अब इस बच्चे की परवरिश को लेकर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं. जिस किशोरी के साथ लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था और जिसने इस बच्चे को जन्म दिया था वह मात्र 16 साल की उम्र होने के बावजूद भी उसको नारी निकेतन में भेज दिया गया है. साथ ही साथ आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस लगातार जांच में जुटी है.
सहेली के पिता ने ही दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले करीब एक साल से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. जिसका खुलासा होने के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता शुरुआती दौर में आरोपी की किराना की दुकान में सामान लेने के लिए जाती थी. वहीं उसकी मुलाकात 16 साल की किशोरी से हुई, आरोपी पीड़िता की सहेली का ही पिता था. जिस वजह से विश्वास में लेकर और डरा धमका कर आरोपी ने पीड़ित के साथ में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और गर्भवती होने के बाद पीड़ित को डराता धमकाकर सारी बातों को दबाता रहा.
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस ने कई गैर सरकारी संस्थाओं से भी संपर्क किया है, जो कि बच्चे की जिम्मेदारी ले सके. लेकिन अभी तक फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे की परवरिश कौन और कैसे करेगा. पुलिस की जांच लगातार जारी है.