नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की टीम का दिल्ली के पश्चिमी जिले में टीम गठित की गई. इस दौरान जिला अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उनका पदभार सौंपा गया. अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य और प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर ने इस अभियान की महत्वता को भी लोगों के बीच में रखा और बताया कि किस तरीके से कोरोना काल में यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा.
पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान तेजी से चल रहा है. हर जिले में अलग-अलग टीम की नियुक्ति की जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान के तहत लाभान्वित किया जा सके. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की पश्चिमी जिले की टीम का भी गठन किया गया. इस टीम में जिला अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया और उन्हें उनका पदभार सौंपकर अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई. मुकेश कंठपाल को टीम का पश्चिमी जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं.
कार्यक्रम में अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुषेश आर्य और प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर दोनों ही मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सभी को नियुक्ति पत्र देकर उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई. इस बारे में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने बताते हुए किस तरीके से एक-एक योजना को लोगों तक पहुंचा कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाएगा, उसके तरीके समझाएं.
जल्द मंडल लेवल पर भी बनेगी टीम
प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि 10 जिलों का टीम का गठन किया जा चुका है .जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपना-अपना प्रभार देकर उनकी जिम्मेदारियां तय की जा चुकी है अब बहुत ही जल्द मंडल लेवल पर भी अभियान के पदाधिकारियों का टीम का गठन किया जाएगा. इस पूरी टीम को बनाने का मात्र एक उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति तक भी योजना का लाभ पहुंच सके, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके.