नई दिल्लीः दिल्ली के तिमारपुर इलाके में युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला (Suspicious death of a young man in Timarpur) सामने आया है, जिसे पुलिस अपनी थ्योरी में सड़क हादसा बता रही है. वहीं, परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि देर रात घर से रिंकू को उसका दोस्त गुलफाम बुलाकर ले गया था. दोनों घर से बाइक पर साथ गए और बाद में गुलफाम ने बताया कि दोनों का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमे रिंकू को चोट आई. परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.
एडिशनल डीसीपी डॉ. रश्मि शर्मा यादव ने बताया कि कश्मीरी गेट स्थित लोहे के पुल के पास पुलिस को झगड़े की कॉल मिली. कॉल में बताया गया कि युवक के सिर पर डंडा मारा गया है. पीसीआर वैन के पहुंचने से पहले ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली कि वजीराबाद इलाके का रहने वाला रिंकू ट्रामा सेंटर लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है.
अस्पताल पहुंचने पर मृतक के भाई जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वजीराबाद इलाके में रहने वाला रिंकू का दोस्त गुलफाम उसे रात करीब 11 बजे घर से बुलाकर ले गया था. दोनों एक साथ घर से गए थे. रात करीब 12:30 बजे गुलफाम ने परिजनों को सूचना दी कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. सभी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां वजीराबाद पुल के पास रिंकू जख्मी हालत में पड़ा मिला. वे खुद रिंकू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गुलफाम से भी पूछताछ की, जो पांचवां पुस्ता सोनिया बिहार का रहने वाला है. गुलफाम ने पुलिस को बताया कि बाइक से जाते हुए दोनों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें रिंकू को ज्यादा चोट आई थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: बुराड़ी में दो युवकों पर हुई फायरिंग, इलाज के दौरान एक की मौत
मृतक रिंकू के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गुलफाम की थ्योरी पर ही एक्सीडेंट का मामला बनाकर हल्की धारा लगाई है, लेकिन यह मामला एक्सीडेंट का नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत रिंकू की हत्या का है. परिजनों की मांग है कि रिंकू का पोस्टमार्टम सही से कराया जाए और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करे. वहीं पुलिस भी अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ज्योति नगर में लूट के दौरान बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली