नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच एक युवक को पकड़ा गया है. युवक को आंदोलन कर रहे किसानों ने उस वक्त पकड़ा, जब वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसानों के बीच घूम रहा था. शक होने पर युवक से किसानों ने पूछताछ की और पूरा मामला सामने आ गया. देर रात किसानों की तरफ से संदिग्ध युवक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. किसानों दावा किया कि संदिग्ध युवक ने 26 जनवरी को आंदोलन को बाधित करने की साजिश रची है.
माहौल खराब करने का आरोप
आरोप लगाया गया है कि युवक के साथ उसके कुछ साथी भी हैं, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल है. किसानों ने आरोप लगाया है कि ये लोग आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे थे. किसानों ने पकड़े गए संदिग्ध युवक को मीडिया के सामने भी पेश किया. जहां उसने बताया कि उन्हें हरियाणा पुलिस के एक एसएसओ द्वारा भेजा गया है.
'26 को रैली में माहौल बिगाड़ने की थी साजिश'
पकड़े गए युवक ने बताया कि 26 तारीख को होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली के बीच में उन्हें जाना था और शुरुआती दौर में हवाई फायरिंग करनी थी. उसके बाद जब माहौल पूरी तरीके से बिगड़ जाता, तो कुछ चुनिंदा किसान नेताओं पर फायरिंग करनी थी. आरोप लगाया गया है कि संदिग्ध युवक द्वारा करनाल में हुई एक रैली में पुलिसकर्मी बनकर लाठीचार्ज किया गया था.
यह भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन: सुबह 4 बजे से होती है तैयारी, तब बनता है हजारों लोगों का खाना